प्राचार्य पर लगे आरोपों की जाँच करने काछी पिपरिया पंहुचा दल, मामले को छात्राओं ने बताया झूठा, सभी आरोप निराधार।

 प्राचार्य पर लगे आरोपों की जाँच करने काछी पिपरिया पंहुचा दल, मामले को छात्राओं ने बताया झूठा, सभी आरोप निराधार।


रहली- पिछले दिनों ग्राम काछी पिपरिया में हाई स्कूल के छात्रों के साथ मारपीट सहित छात्राओं के साथ छेड छाड़ करने की बात सामने आई थी और प्राचार्य विजय सिंह राजपूत के खिलाफ गांव के लोगो द्वारा ज्ञापन दिया गया था मामले में एस डी एम कुलदीप परासर के निर्देश पर जाँच टीम काछी पिपरिया स्कूल पहुंची जहाँ आरोप पत्र के अनुसार प्रत्येक विन्दु पर जाँच की जाँच दल के सामने सभी छात्राओं ने अपने बयान दर्ज कराये जिसमें बताया की दिए गए ज्ञापन में लगाए आरोप निराधार हैं प्राचार्य सर ने कभी हमारे साथ गलत हरकत नहीं की उस दिन भी कृषि संकाय विषय की क्यारी बनाई जा रही थी जो की सभी विधार्थियो को स्वयं ही बनानी थी कुछ लड़को ने बनाने से इंकार कर दिया तो सर ने उन्हें सबके सामने डांटा था इसी बात पर से वें छात्र नाराज हो गए और फजुल की बातें करने लगे और शिकायत करने चले गए। प्राचार्य सर शाला के सबसे अच्छे सर हैं। वहीं विद्यालय के समस्त स्टॉफ ने बताया की सभी आरोप निराधार हैं प्राचार्य अपने निजी जीवन में शाला के बाद कुछ भी करें पर शाला में कभी कोई गलत काम नहीं किया, उनके अथक प्रयास से ही काछी पिपरिया में कृषि संकाय चालू हुआ जिन छात्रों ने शिकायत की हैं वें बहुत उपद्री हैं। 

इनका कहना हैं :–

जाँच दल प्रभारी विजय पचौरी ने बताया की शिकायत के बाद काछी पिपरिया गए थे जहाँ छात्रों, छात्राओं, स्टॉफ के बयान दर्ज किये हैं जिसका प्रतिवेदन एस डी एम के समक्ष प्रस्तुत किया जायेगा।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने