*ग्राम पंचायत सवाल खिरिया में बनाये गए फर्जी जॉब कार्ड*
*सरपंच पुत्र, भाई रिस्तेदारो के नाम पर जारी कर दिए जॉब कार्ड*
फर्जी जॉब कार्ड बना मनरेगा अकाउंट से निकाले लाखों रुपये
रहली। शासन द्वारा मजदूरों के उत्थान वा उन्हें नियमित काम मिले इसकी गारंटी के साथ मनरेगा योजना लागू की थी लेकिन यहाँ सरपंच द्वारा नियमो को दरकिनार कर अपने सगे सम्बन्धीयो का उत्थान करना उचित समझा।जनपद पंचायत अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत सावल खिरिया में मनरेगा योजना अंतर्गत पुत्र, भाई वा रिस्तेदारो के नाम जॉब कार्ड जारी कर मजदूरी निकालने का मामला सामने आया है जहाँ सरपंच द्वारा आपने सगे सम्बन्धी को ही मजदूर बना कर उनके खातों में राशि का भुगतान करा दिया है।ग्राम पंचायत सरपंच और सचिव को ग्रामवासी द्वारा मनरेगा योजना के अंतर्गत मजदूरी की मांग करने पर उनका जॉब कार्ड जारी कर एक वित्तीय वर्ष में 100 दिन का रोजगार दिए जाने का अधिकार है।
इस पूरे मामले में ग्राम पंचायत का प्रमुख सरपंच होता है और सचिव के माध्यम से यह सब कार्रवाई की जाती है। जनपद पंचायत में सरपंच ने सचिव और एपीओ की मदद से फर्जी तरीके से मनरेगा के लाखों रुपये खातों में डलवा लिए. उन्होंने फर्जी जॉब कार्ड बनवाकर शासन को चूना लगा दिया। जानकारी के लिए जब पंचायत सचिव से बात की गई तो सचिव द्वारा दबी जवान में यह स्वीकार किया गया की पंचायत में सरपंच द्वारा आपने नाते रिस्तेदार व सगे सम्बधियों के नाम के जॉब कार्ड बनवाये है और उनमे राशि का भुगतान भी हुआ है।
# सरपंच के नाते रिस्तेदार, सगे संबंधियों के जॉब कार्ड –
साबल खिरिया सरपंच अशोक कुर्मी ने अपने सगे रिश्तेदारों के नाम से राशि निकाली गई जिसमें सरपंच ने अपने पुत्र भाग्येश/अशोक कुर्मी, सरपंच भाई मनोहर/गोविंदी,सरपंच भतीजा तुलाराम/कंछेदी कुर्मी,सरपंच साले का लड़का मोहित मनोहर कुर्मी,ससुराल पक्ष से श्यामलाल/भगवान दास कुर्मी,नीमा मुकेश कुर्मी,सरिता/ज्ञानी कुर्मी व सरपंच के कुटुंब से भरत/नामानंद कुर्मी,खिलान/रामप्रसाद कुर्मी, आरती /खिलान कुर्मी, दिनेश कन्हैया लाल कुर्मी के नाम से राशि निकाली गई जिसमें अधिकांशतः सभी के पास वाहन ट्रैक्टर व खेती हैं और मजदूरी से दूर दूर तक कोई नाता नहीं है। इतना ही नहीं जॉब कार्ड की जब इस पंचायत की सूची देखी गई तो उसमे अतिथि शिक्षक, बैंक में काम करने वाले युवक, किराना दुकान संचालक, वा पूर्व सरपंच के नाम तक का जॉब कार्ड जारी किया गया है।