तहसीलदार ने जनपद सीईओ का किया अपहरण।
नीमच में तहसीलदार ने जनपद सीईओ का किया अपहरण पुलिस ने नागदा में घेराबंदी कर छुड़ाया।
ब्रेकिंग -
उज्जैन के पास नागदा में उस समय हड़कंप मच गया जब एक काली स्कॉर्पियो को पकड़ने के दौरान सड़क पर ही अफरा तफरी मच गई। गाड़ी रुकवाई तो पता चला कि कुछ युवक नीमच के जावद जनपद पंचायत के सीईओ का तहसीलदार ने 5 पटवारियों के साथ मिलकर अपहरण कर इंदौर ले जा रहे थे।
गुरुवार को उज्जैन पुलिस को खबर लगी कि नीमच के जावद के सीईओ आकाश धारवे का अपहरण कर कुछ लोग इंदौर की ओर भागे हैं। तत्काल एसपी प्रदीप शर्मा ने नाकाबंदी कराई, जिसके बाद हाईवे पर राजस्थानी ढाबे के पास काली कलर की स्कॉर्पियो गाड़ी आती हुई दिखी। पकड़ने के लिए पुलिस ने गाड़ी को बलपूर्वक रुकवा कर जनपद सीईओ को तहसीलदार पटवारी से सुरक्षित रेस्क्यू किया।