*सी एम राइज स्कूल रहली में पुलिस स्मृति दिवस मनाया गया*
रहली - शासकीय कृषि उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रहली में पुलिस स्मृति दिवस मनाया गया,जिसमें शहीद आबिद खान के माता पिता अफरोज बी,हाजी जाकिर खान एवं शहीद रामचरण सिंह गौंड के पुत्र शिवसिंह गौड़ का शाल और श्रीफल से सम्मान किया गया।
कार्यक्रम में नगर निरीक्षक पुलिस अनिल तिवारी, सी एम राइज स्कूल प्राचार्य व्ही के पचौरी सहित समस्त स्टाफ द्वारा शहीदों के चित्र पर माल्यार्पण किया गया एवं मंच पर उपस्थित शहीदों के परिजनों का सम्मान किया गया।
कार्यक्रम में दिलीप चौबे,यतेंद्र समाधिया,दीपक राजपूत, यशी पटेरिया,दिनेश सेन, गायत्री नेमा,प्रकाश शर्मा,मुकेश पचौरी सहित समस्त स्कूल स्टाफ एवं विद्यार्थी उपस्थित थे।
कार्यक्रम का संचालन सलामत खान द्वारा किया गया।आभार प्रदर्शन गोविंद सिंह ठाकुर द्वारा किया गया।