स्वामी विवेकानंद करियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ से हो रहा सेल्स एंड मार्केटिंग का प्रशिक्षण

 *शासकीय पी.जी.महाविद्यालय रहली में सेल्स एंड मार्केटिंग पर तीन माह की ट्रेनिंग का हुआ शुभारंभ*

महाविद्यालय में प्रशिक्षण कार्यक्रम 

रहली - स्वामी विवेकानंद करियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ के अंतर्गत Y4D फाउंडेशन और कोकाकोला बेवरेजेस के सहयोग से महाविद्यालय में तीन माह की ट्रेनिंग का आज शुभारंभ हुआ।कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो ए. के. जैन के द्वारा की गई। प्राचार्य के द्वारा सेल्स एंड मार्केटिंग में उपयोगिता के महत्व पर प्रकाश डाला।


             स्वामी विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ प्रभारी डॉ प्रवीण श्रीवास्तव ने ट्रेनिंग पूर्व जानकारी देते हुए व्यक्तित्व और स्किल का महत्व विद्यार्थी जीवन में बताते हुए विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया। ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट अधिकारी डॉ रुचि राठौर ने बच्चों को ट्रेनिंग के लिए शुभकामना देते हुए स्वरोजगार के क्षेत्र में कौशल विकास का महत्व बताया ।

             इसमें लगभग 150 विद्यार्थियों के रजिस्ट्रेशन हुए हैं ।इस कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए मेघा श्रीवास्तव, पूजा गुप्ता का विशेष योगदान रहा ।डॉ माधुरी सिंह, डॉ मनोज जैन, डॉ पवन शर्मा, डॉ राजू सेन, डॉ स्वप्ना सराफ  शीतल मिश्रा, नेहा जैन,आकांक्षा सिंघई व छात्र एवं छात्राएं उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने