खरपतवार नाशक के छिड़काव से किसानों की फसल नष्ट किसानों के झलके आंसू , नकली दवा का किया विक्रय!
11 किसानों की लगभग 40 एकड़ की फसल नष्ट दवाई विक्रेता किसानों को कर रहा गुमराह
रहली - किसानों के द्वारा गेहूं की फसल में कचड़ा मारने के लिए खरपतवार नाशक दवाई का छिड़काव किया, जिससे कचड़ा के साथ गेहूं की फसल नष्ट हो गई। रहली क्षेत्र के 11 किसानों की लगभग 40 एकड़ फसल दवाई के छिड़काव के बाद पूर्णत नष्ट हो गई ,किसानों के द्वारा नष्ट फसल का मुआवजा दिलवाने के लिए अनुविभागीय अधिकारी एवं कृषि अधिकारी के लिए ज्ञापन सौंपा है। किसान शंकर रजक ने बताया कि रहली स्थित अभय जैन की आदिनाथ एग्रो कैमिकल एंड फर्टिलाइजर दुकान से बुडर सफायर नाम की कीटनाशक दवाई ली थी , दुकानदार ने हम से कहा कि कीटनाशक दवाई के छिड़काव से जो भी कचरा होगा, नष्ट हो जायेगा। दुकानदार ने हम लोगों को पूर्ण विश्वास दिलाया था, कि कचड़ा नष्ट होने के साथ पैदावार बढ़ जाएगी लेकिन पूरी फसल नष्ट हो गई। दुकानदार की बात मानकर हम सभी ने अपनी फसल में दवाई का छिड़काव किया, दूसरे दिन से फसल पीली पड़ने लगी तो दुकानदार के पास शिकायत करने गए तो उनका कहना था एक दो दिन में ठीक हो जाएगी लेकिन धीरे धीरे पूरी फसल नष्ट हो गई। किसान कमोदी अहिरवार ने बताया कि दुकानदार हम लोगों को लगातार गुमराह कर रहा है, दवाई के छिडकाव के दूसरे दिन से ही फसल पीली पड़ने लगी थी जिसकी शिकायत की लेकिन उनके द्वारा यह कह दिया गया था फसल पूरी तरफ ठीक हो जाएगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ धीरे धीरे पूरी फसल नष्ट हो गई। किसान रामबाबू घोषी ने बताया फसल नष्ट होने की भरपाई के लिए दुकानदार अभय जैन द्वारा लगातार गुमराह किया जा रहा जब फसल नष्ट होने की शिकायत दुकानदार से की तो बोले सभी किसानों को कंपनी के द्वारा मुआवजा दिया जाएगा लेकिन नहीं दिया गया। किसान भरत पटेल ने बताया कि मैने कर्ज लेकर बुवाई की थी फसल आने के बाद कर्ज चुकाना था लेकिन अब फसल नष्ट हो गई तो कैसे कर्ज चुका पाएंगे।
नष्ट हुई फसल देख किसानों के झलकें आंसू
किसानों की लहलहाती फसल जो एक दम से नष्ट हो गई उसको देखकर किसानों की आंख से आंसू झलक आए,किसान के कहा कि कुछ दिन पहले जब तक कीटनाशक का छिड़काव नहीं किया था तब तक फसल बहुत अच्छी थी और लग रहा था कि इस वार अच्छी फसल बन रही है लेकिन एक दिन में सब नष्ट हो गया।
इन किसानो की हुई फसल नष्ट
रंगसींग घोसी ग्राम सेमरा 5,5 एकड़,खिलान गोंड ग्राम सेमरा 4 एकड़,शंकर रजक रहली वार्ड 5 में 2 एकड़,भरत पटेल सागर रोड 1 एकड़,कामोदी अहिरवार खिरिया 3 एकड़,केशव लोधी 3 एकड़,यशवत घोषी सेमरा माधो 2 एकड़ ,रामकुमार पटेल छेवला1.5 एकड़,मुन्नी कच्छी काछी पिपरिया 1 एकड़, लक्ष्मण अहिरवार निवारी 2 एकड,रामबाबू घोषी सेमरा 13 एकड़ फसल नष्ट हो गई है।