कोई टाइटल नहीं

 6 लाख के जेवरात के साथ तीन आरोपी गिरफ्तार:सागर में शादी समारोह में गया था परिवार, मकान का ताला तोड़ की थी चोरी





Rnews24: सागर की बंडा थाना पुलिस ने चोरी के तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने सूने मकान में सेंध लगाकर सोने-चांदी के गहने और नकद रुपए चोरी किए थे। पूछताछ में आरोपियों के कब्जे से 6.25 लाख के गहने जब्त किए गए हैं। आरोपियों ने चोरी के गहने बेच दिए थे। मामले में मुख्य आरोपी फरार है। जिसकी पुलिस तलाश कर रही है।


पुलिस के अनुसार 19 अप्रैल को फरियादी अजय पिता डालचन्द्र सेन उम्र 31 साल निवासी बंडा ने थाने में शिकायत करते हुए बताया था कि 17 अप्रैल को परिवार के साथ रिश्तेदारी में शादी समारोह में शामिल होने गया था। घर में ताला लगा था। वापस लौटकर आया तो मकान का ताला टूटा था और घर की अलमारी में रखे सोने-चांदी के गहने और नकद रुपए गायब थे। शिकायत पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमें लगाई गई। सीसीटीवी फुटेज, मोबाइल लोकेशन समेत मुखबिर तंत्र की मदद से आरोपियों से जुड़े साक्ष्य जुटाए। इसी दौरान पता चला कि बंडा की संजय कालोनी निवासी वीरेंद्र धानक और गोविन्द्र अहिरवार बाजार में ज्यादा पैसे खर्च कर रहे हैं। संदेह के आधार पर पुलिस ने वीरेंद्र पिता कन्चू धानक निवासी संजय कालोनी और गोविंद्र पिता परमानन्द्र उर्फ लिली अहिरवार निवासी वार्ड क्रमांक-4 बंडा को हिरासत में लिया। थाने लाकर पूछताछ की गई। पूछताछ में आरोपियों ने चोरी की वारदात करना स्वीकार किया।


चोरी के गहने बेच दिए थे

बंडा थाना प्रभारी नसीर फारुकी ने बताया कि पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि दोस्त गुलाब अहिरवार के साथ मिलकर फरियादी अजय सेन के घर में घुसकर चोरी की थी। चोरी का माल आपस में बांट लिया था। कुछ गहने वार्ड क्रमांक-15 निवासी उत्तम अहिरवार को बेच दिया था। कुछ सोने-चांदी के गहने अपने घर में छुपाकर रखे हैं। मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी वीरेंद्र अहिरवार के घर से 76 हजार और आरोपी गोविंद्र के कब्जे से सोने-चांदी के 1 लाख 16 हजार 500 रुपए के गहने जब्त किए हैं। साथ ही चोरी का सामान खरीदने वाले आरोपी उत्तम पिता कल्ला अहिरवार निवासी बंडा को गिरफ्तार कर उसके पास से 4 लाख रुपए के सोने-चांदी के गहने जब्त किए हैं।


एसडीओपी शिखा सोनी ने बताया कि मामले में पुलिस ने कुल 6 लाख 25 हजार रुपए के गहने बरामद किए हैं। आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया। जहां से कोर्ट ने तीनों को जेल भेज दिया है। फरार आरोपी गुलाब अहिरवार की पुलिस टीम तलाश कर रही है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने