बाल विवाह मुक्त भारत के लिए बनाई मानव श्रृंखला:सागर के राहतगढ़ स्कूल की छात्राओं ने बाल विवाह रोकने का दिया संदेश
मानव श्रृंखला बनाकर छात्राओं ने किया बाल विवाह के प्रति जागरूक।
Rnews24 : सागर के राहतगढ़ में शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में बाल विवाह रोकने और इसके प्रति जागरूक करने के लिए बाल विवाह मुक्त मानव श्रृंखला छात्राओं ने बनाई। स्कूल की छात्राओं ने मानव श्रृंखला बनाकर लोगों को बाल विवाह नहीं करने का संदेश दिया। स्कूल के प्रभारी प्राचार्य आरके कपूर ने बाल विवाह रोकने के लिए बाल विवाह मुक्त भारत की शपथ दिलाई। शपथ लेते समय छात्राओं के साथ संस्था के शिक्षकों ने भी शपथ ली।
यह भी पढ़े : बे मौसम बारिश,ओले और तूफान ने चौपट कर दी फसलें।
https://rnews24india.blogspot.com/2024/05/blog-post_9.html
इसके अलावा जिला महिला बाल विकास कार्यालय में राज्य स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में सदस्यों को बाल विवाह रोकने के नियमों और अन्य कार्यक्रमों पर विस्तार से जानकारी दी गई। उन्होंने बाल विवाह रोकने के लिए शपथ भी दिलाई। जिला बाल संरक्षण के सदस्य नीलरतन पात्रा ने कहा कि जिले में कहीं भी बाल विवाह हो तो चाइल्ड हेल्पलाइन जिला कंट्रोल रूम 1098 पर सूचना दें।