एचडीएफसी बैंक में डेढ़ करोड़ रुपए से अधिक के गवन मामले में तीन बैंक कर्मियों पर FIR दर्ज।

 एचडीएफसी बैंक में डेढ़ करोड़ रुपए से अधिक के गवन मामले में तीन बैंक कर्मियों पर FIR दर्ज।

रहली - सागर जिले के रहली में वर्ष 2023 में नौरादेही अभ्यारण को वीरांगना रानी दुर्गावती टाइगर रिजर्व के रूप में विकसित करने का काम शुरू कर दिया जिसके कारण अभ्यारण के बफर जोन में बसे गांवों को विस्थापित किया गया था। विस्थापन के चलते बेघर होने वाले सभी ग्रामीणों के लिए शासन के द्वारा विस्थापन राशि मुआवजे के तौर पर दी गई थी। इस राशि को विभाग के अधिकारियों और बैंक ने मिलकर लोगों की सहूलियत के नाम पर एक ही बैंक में लोगों के खाते खुलवा दिए बैंक से रोजाना करोड़ों रुपए का लेनदेन शुरू हो गया रहली HDFC बैंक में रोजाना आने वाले इन भोले भाले लोगों के जीवन यापन की राशि पर तीन बैंक कर्मियों की नजर पड़ी और तीनों ने मिलकर एक सोची समझी साजिश के तहत उनकी मुआवजा राशि को निशाना बनाते हुए करोड़ों रुपए का हेर फेर कर दिया। जब लोगों ने अपने खातों को चेक कराया तो विस्थापित हुए लोगों के अलावा अन्य खाता धारक भी उनका शिकार हो चुके थे। लगातार उन लोगों के खातों रुपए निकाले जा रहे थे। खाताधारकों ने इसकी शिकायत बैंक मैनेजर से की तो बैंक मैनेजर विवेक दुबे ने समय रहते मामले को संज्ञान में लेकर बैंक के उच्च अधिकारियों को अवगत कराया एवं लोगों के रुपए वापस कराने का भरोसा दिलाया।

          वहीं जब मामले की शिकायत लेकर सभी खाताधारक एवं विस्थापित लोग स्थानीय विधायक और पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव के पास पहुंचे तो उन्होंने मामले की गंभीरता समझी एवं लोगों को उनका पैसा वापस करने की दिलासा देते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री को पत्र लिखते हुए इस मामले से अवगत कराया। इसके बाद 12 अक्टूबर को बैंक के म.प्र.हेड क्लस्टर ऑफिसर प्रभात सक्सैना ने तीनों आरोपी नितिन द्विवेदी,कार्तिक नायडू एवं राहुल भट्ट के खिलाफ थाना रहली में एफआईआर दर्ज कराई गई।

हालांकि जानकारी के अनुसार तीनों आरोपियों ने इस गवन की बात को कबूला है एवं जिन-जिन लोगों के लाखों रुपए निकले हैं उनके वापस लौटने की बात भी कही है कुछ लोगों के पैसे तो वापस भी हो गए हैं कुछ के वापिस करने की कवायद तेज चल रही है।

         थाना प्रभारी रहली ने मामले मामले की जानकारी देते हुए बताया कि तीनों आरोपियों के खिलाफ BNS की धारा 316 की धारा 5 के तहत मामला पंजीबद्ध कर जांच में लिया गया है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने