*नेताजी सुभाषचंद बोस जी की जयंती पर गुरुकुल सेंट्रल स्कूल में हुआ विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन।*
रहली - नेताजी सुभाष चंद्र बोस जी की जयंती की अवसर पर गुरुकुल सेंट्रल स्कूल द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया रक्तदान शिविर में कुल 53 यूनिट रक्तवीर और रक्तवीरांगना ने रक्तदान किया । रक्तदान शिविर में स्कूल की 12 शिक्षिकाएं ने पहली बार रक्तदान किया ।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के डॉक्टर बसंत एवं विशिष्ट अतिथि लोकेश पुरानी,कमलेश लोधी, मनीष ठाकुर,हरिभजन पटेल रहे।
स्कूल के बच्चों के प्रश्न पूछने पर डॉ बसंत नेमा ने बताया की रक्तदान कौन कर सकता है और कौन नहीं। रक्त की कमी के क्या लक्षण है ? बच्चो के सवालों के जवाब देते हुए डॉ बसंत नेमा ने बताया कि हर स्वास्थ्य व्यक्ति जो 18 वर्ष की उम्र पार कर गया हो कर सकता है क्योंकि जबतक हमारा शरीर परिपक्य हो जाता है जिसके बाद हम रक्तदान कर सकते है रक्त की कमी के कारण जल्दी से थकान आती दौड़ नहीं पाते है दौड़ते वक्त बैठना पड़ता है शरीर का रंग पीला पड़ने लगता है ऐसे लोगों हम रक्त देते है तो उनकी शारीरिक क्षमता बढ़ती है।
पहली बार रक्तदान करने वाली शिक्षिकाओं ने कहा की आज हमने रक्तदान किया तो हमें बहुत अच्छा लगा है रक्तदान करने से एक अच्छी खुशी का भी अनुभव होता है।और हम सभी से यही बोलेंगे रक्तदान करके देखो अच्छा लगता है।
कार्यक्रम का संचालन गुरुकुल स्कूल की छात्रा कुमारी तोषी तिवारी एवं धृति साहू द्वारा किया गया l स्कूल के संचालक अंकेश हजारी द्वारा बताया गया कि यह आयोजन समाज में एक नई ऊर्जा को संचालित करेगा छोटे-छोटे बच्चे ऐसे आयोजन को देखकर प्रभावित होंगे। सभी रक्तवीरों ,जिला चिकित्सालय की टीम के प्रति आभार भी व्यक्त किया