सूखे कुएं में गिरा सांड: गौ सेवा समिति के सदस्यों ने हाइड्रा मशीन के सहयोग से निकाला बाहर
Rnews24 : बीना के बेलई गांव स्थित सूखे कुएं में एक सांड गिर गया। जानकारी मिलते ही गौ सेवा समिति के सदस्यों ने मौके पर पहुंचकर 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद उसे सुरक्षित बाहर निकाला।
यह भी पढ़े: शाहगढ़ में पकड़े गए फर्जी पत्रकार
https://rnews24india.blogspot.com/2024/05/blog-post.html
जानकारी के मुताबिक ग्राम बेलई में स्थित एक 30 फीट से ज्यादा गहरे सूखे कुएं में एक सांड अचानक से गिर गया था। इसकी सूचना मिलते ही ग्रामीण सांड को बाहर निकालने का प्रयास करने लगे लेकिन जब वह सफल नहीं हुए तो ग्रामीणों ने इसकी जानकारी गौ सेवा समिति के सदस्यों को दी।
सदस्यों ने पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया लेकिन जब काफी देर तक सांड को निकालने में सफलता नहीं मिली तो सदस्यों ने हाइड्रा मशीन के माध्यम से सांड को रस्सियों से बांधकर उसे सुरक्षित बाहर निकाला। गौ सेवा समिति के सदस्यों ने बताया कि सांड भारी था और उसे निकालने में परेशानी हो रही थी। उसे कड़ी मशक्कत के बाद करीब दो घंटे बाद निकाला जा सका।