खेत पर मजदूरी करने गए मजदूर के ऊपर गिरी आकाशीय बिजली।
संवाददाता रामस्वरूप सेन - सागर जिले में आज दोपहर के वक्त अचानक हुई बे मौसम तेज बारिश के साथ तेज हवाएं चलीं और कई जगह आकाशीय बिजली गिरने की खबर सामने आई जिसमें रहली तहसील के ग्राम बरखेड़ा जगन में खेत में मजदूरी करने गए मजदूर राकेश पिता सरमन सेन निवासी बरखेरा जगन
यह भी पढ़े https://rnews24india.blogspot.com/2024/05/blog-post_8.html
उम्र 35 वर्ष की आकाशीय बिजली की चपेट में आने से मृत्यु हो गई नजदीक खड़े कुछ लोगों ने घटना के तुरंत बाद मजदूर को उठाया और नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रहली लेकर आए जहां डॉक्टर ने मजदूर को मृत घोषित कर दिया।
उक्त मामले में डॉक्टर ने बताया कि मृतक के शरीर में आकाशीय बिजली का बड़ा असर हुआ है साथ ही मोबाइल भी इसकी चपेट
में आने से क्षतिग्रस्त हो गया।