समाज सेवा के लिए राजनीति असीमित माध्यम है - अभिषेक भार्गव।
रहली - शासकीय महाविद्यालय रहली में छात्र समागम मंचीय कार्यक्रम उद्बोधन का आयोजन गया ,जिसमे मुख्य अतिथि अभिषेक भार्गव एवं विशिष्ट अतिथि देवराज सोनी, एड. राजेन्द्र जारोलिया रहे कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अभिषेक भार्गव ने कहा कि राजनीति समाज सेवा का सबसे सशक्त माध्यम है। इसके लिए विधायक, मंत्री,मुख्यमंत्री बनने की अवश्यकता नही है मुझे राजनीति में इतना सक्षम बनाना है कोई मजबूर, गरीब , असहाय व्यक्ति मेरे पास आए तो में उसकी मदद कर सकू। अधिकारियों और कर्मचारियों की समाज सेवा की सीमाएं होती हैं पर राजनेता की समाज सेवा की परिधि और सीमाएं असीमित है।छात्र संघ का काम केवल छात्रों के हितों की रक्षा करना एवं उनकी मूलभूत आवश्यकताओं को पूरा करन उनकी मदद करना है। अगर अपनी खुद की पहचान के लिए छात्र संघ बनाया है तो वह संघ आप आज ही खत्म कर दे। छात्र संघ का गठन छात्रों के हित के लिए होना चाहिए। बदलते वक्त के साथ न जाने क्यों नेता के प्रति लोगों की अवधारणा बहुत गलत हो गई है नेता को हमेशा भ्रष्टाचारी माना जाने लगा है एक समय था जब सुभाष चंद्र बोस जी को लोग गर्व से नेता जी कहते थे पर अब नेता शब्द लगने से लोग कतराने लगे हैं।
कार्यक्रम का संचालन डॉ मनोज जैन ने किया। कार्यक्रम के उपरांत रानू नामदेव म्यूजिक ग्रुप के द्वारा कार्यक्रम किया गया।
कार्यक्रम में थाना प्रभारी अनिल तिवारी,डॉ गजेन्द्र सिंह, डॉ. राजू सेन राजमणि सोनी ,हरिश्चंद्र चौरसिया, डॉ स्वप्ना सराफ,मेघा श्रीवास्तव ,नेहा जैन , शीतल मिश्रा , पूजा गुप्ता , आकांक्षा सिंघई ,शुभ्रा अवस्थी ,सत्यम दुबे एवं सभी छात्र-छात्र उपस्थिति रहे।
शासकीय महाविद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में परमानेंट स्टाफ की भागीदारी कही नजर नहीं आई, केवल जनभागीदारी और अतिथि विद्वान मौजूद रहे, कार्यक्रम में परमानेंट स्टाफ मौजूद ना होने का कोई कारण स्पष्ट तो नहीं है लेकिन कुछ दिनों से शासकीय महाविद्यालय चल रहे घटनाक्रम में जनभागीदारी,अतिथि विद्वान और परमानेंट स्टॉप में आपसी खींचतान चल रही है। जिसको कार्यक्रम में ना आने की वजह मान सकते है।