रसायनिक दवाओं के छिड़काव से गेंहू की फसल हुई नष्ट। किसानो ने दिया ज्ञापन।
रहली - हालिया वर्षों से किसानों में खरपतवार और कीटनाशकों का बहुतायत में प्रयोग होने लगा है। इससे फसलों को तो तात्कालिक लाभ होता हैं पर इसका प्रभाव वातावरण में लोगों पर प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से पड़ता है।पर बाजार में रसायनिक दवाओं की बढ़ती होड़ ने अब किसानों को अच्छा खासा प्रभावित किया है।
सागर जिले के रहली में कुछ किसानों की गेहूं की फसल की हालत बहुत बुरी है कारण रसायनिक दवाओं का छिड़काव।इसके प्रयोग से रहली के लगभग एक दर्जन से अधिक किसानों की रवी की गेंहू की फसल नष्ट हो गई है। इसके कारण हताश और गुस्साए किसानो ने तहसील कार्यालय पहुंकर नष्ट हुई गेहूं की फसल का मुआवजा दिलाए जाने एवं विक्रेता पर कार्यवाही कराने के संबंध में ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में स्पष्ट रूप से बताया गया है कि नष्ट हुई गेहूं की फसल के लिए दवा विक्रेता जिम्मेदार है। रहली के भिन्न भिन्न क्षेत्र में लगभग 10 से 15 हेक्टेयर मैं लगी गेहूं की फसल पूर्णतया नष्ट हो गई है।
वही तहसीलदार राजेश पाण्डेय द्वारा किसानों को आश्वासन दिया गया है कि इस मामले में वैधानिक तरीके से जो कार्रवाई होती है वह विक्रेता के ऊपर कराई जाएगी। एवं इस मामले में जिस प्रकार के मुआवजे का प्रावधान है। उसके तहत मुआवजे की कार्यवाही की जाएगी।