भीषण सड़क हादसे में घटना स्थल पर ही तोड़ा दम।

 भीषण सड़क हादसे का शिकार हुए में भाजपा नेता के पिता, घटना स्थल पर ही तोड़ा दम।

गढ़ाकोटा - हादसों का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है आज फिर एक भीषण सड़क हादसा सागर दमोह मार्ग पर गढ़ाकोटा के नजदीक हो गया। ट्रक की चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार निशार खान ने घटना स्थल पर ही दम तोड़ दिया हादसा इतना भयावह था की मोटरसाइकिल के पपरखच्चे उड़ गए।

जानकारी के लिए बता दें कि निसार खान शहर मुस्लिम कमेटी के अध्यक्ष नासिर खान के पिता है।नासिर खान अल्प संख्यक मोर्चा के अध्यक्ष रह चुके है।साथ ही एक जनप्रतिनिधि एवं भाजपा नेता है।

घटना के बाद पुलिस ने मर्ग कायम कर वाहन जपती एवं शवपंचनामा की कार्यवाही करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

घटना के बाद पूरे शहर में शोक का माहौल है। तमाम जनप्रतिनिधि एवं उनके चाहने वाले उनको देखने अस्पताल पहुंच रहे हैं। एवं पीड़ित परिवार के साथ संवेदना व्यक्त कर रहे।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने