गणतंत्र दिवस के सामूहिक आयोजन के संबंध में हुई बैठक, एसडीएम ने दिए आवश्यक दिशा निर्देश।
रहली - आज जनपद पंचायत सभा कक्ष में अनुविभागीय अधिकारी गोविंद दुबे द्वारा रहली अंतर्गत सभी विभाग प्रमुखों की बैठक बुलाई गई जिसमें आगामी गणतंत्र दिवस के आयोजन के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए एवं जिम्मेदारियां सौंपी गई। जिसमें पुलिस को निर्देश दिए कि प्रभातफेरी रूट पर यातायात व्यवस्थित हो। नगर पालिका को निर्देश दिए कि प्रभातफेरी के रूट पर चार जगह देशभक्ति से प्रेरित गाने बजवाएं जाएं। नगर पालिका की फायर फायर ब्रिगेड व एंबुलेंस समारोह स्थल के पास मौजूद रहें।
विद्युत मंडल को निर्देश दिए कि समारोह के दौरान विद्युत आपूर्ति बाधित न हो इसकी पूर्व से तैयारी करें। मीसाबंदियों को सम्मान पूर्व लाने व छोड़ने की व्यवस्था तहसीलदार व छाड्न जनपद सीईओ को सौंपी। वन विभाग द्वारा परेड निरीक्षण के लिए जीप तैयार की जाएगी।जेल विभाग द्वारा गुब्बारे का प्रबंध किया जाएगा। पीडब्ल्यूडी बेरीकेडिंग करेगी।
इसके अलावा यह भी आवाश्यक निर्देश दिए गए कि गणंत्रत दिवस के पूर्व संध्या पर भवनों पर रोशनी की औपचारिकता न करें।ये राष्ट्रीय पर्व है इसे उत्साह से करें।
एसडीएम ने निर्देश दिए कि हर वर्ष की भांति मुख्य समारोह कृषक स्टेडियम में होगा हर्षोल्लास से मनाया जाए। एवं मुख्य समारोह में सभी अधिकारी स्टॉफ सहित उपस्थित रहें। बैठक में सीईओ आरजी अहिरवार, एसडीओपी प्रकाश मिश्रा, थाना प्रभारी अनिल तिवारी, जेलर गणेश सिंह, डॉ बसंत नेमा, एई सिद्धांत श्रीवास्तव,बीईओ इंदुनाथ तिवारी, सीएमओ बालकिशन पटेल, डॉ.रूचि राठौर,प्रदीप पाठक, शिवशंकर रैंकवार, यतेंद्र समधिया, सलामत खान सहित सभी विभागों के अधिकारी , प्रतिनिधि, उपस्थित रहे।