रंजवास में झिनझिन नदी में बही 6 वर्षीय बालिका सुबह किया जा सका रेस्क्यू
रहली Rnews24 : पिछले दो दिनों से लगातार हो रही बारिश के कारण नदी नाले उफान पर हैं। रहली थाना क्षेत्र के ग्राम रंजवास के पास से निकली झिनझिन नदी जो उफान पर थी शाम करीब 6 बजे उफनती नदी के किनारे अपनी तीन अन्य बहिनों के साथ खड़ी 6 वर्षीय बालिका नदी में बह गई थी। जानकारी अनुसान सपना पिता गाथा काछी निवासी रजवास गांव के पास से निकली झिनझिन नदी में बह गई। सूचना लगते ही मौके पर SDOP प्रकाश मिश्रा रहली थाना प्रभारी अशोक उपाध्याय, तहसीलदार राजेश पांडे पहुचे। सागर से एसडीआरएफ की टीम भी पहुंची लेकिन अंधेरा होने के कारण रेस्क्यू नही हो सका और रात भर पुलिस भी एहतियात के तौर मौजूद रही।
सुबह होते ही प्रशासनिक अमले के साथ SDRF ने रेस्क्यू शुरू किया और तीन घंटे में ही पुल से लगभग 300 मीटर की दूरी पर एक पेड़ में फसी बालिका के शव को बाहर निकाला
पुलिस ने शव का पंचनामा एवं मर्ग कायम कर पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया है।