ई केवाईसी अभियान के अंतर्गत एसडीएम ने सचिव और रोजगार सहायकों को दिए विशेष निर्देश

 ई केवाईसी अभियान के अंतर्गत एसडीएम ने सचिव और रोजगार सहायकों को दिए विशेष निर्देश



रहली Rnews24 : शासन के निर्देश अनुसार समस्त कृषि भूमि धारियों जिनके लिए शासन की योजना का लाभ मिलता है और वह लाभ निरंतर मिलता रहे उसके लिए शासन के द्वारा सभी किसानों की आधार से भूमि लिंक  और  समग्र से भूमि की ई केवाईसी कराए जाना है ई-केवाईसी अभियान के संबंध में एस डी एम गोविन्द दुबे द्वारा बैठक का आयोजन  जनपद पंचायत सभा कक्ष में किया गया जिसमें उपस्थित समस्त पंचायत सचिव, रोजगार सहायक वा पटवारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए। उन्होंने बताया की मैदानी अमले द्वारा दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों में ई केवाईसी अभियान की एजेंसियों को विशेष कैंप लगाए जाये,  तहसील, ब्लाक, पंचायत, ग्राम, वार्ड पर प्रचार प्रसार कर नागरिकों को एजेंसियों के केंद्र पर अथवा कैम्प स्थल पर पहुंचकर ई-केवाईसी करवाने हेतु प्रेरित किया जाए, निकाय एवं ग्राम पंचायत के नोडल अधिकारियों से अनिवार्यत: अपने लॉग इन पर लंबित ई-केवाईसी को प्रति दिवस सत्यापित कर अध्यतन करना सुनिश्चित करेंगे, ई-केवाईसी की प्रक्रिया नागरिकों के लिए निशुल्क एवं उसके लिए किसी प्रकार का शुल्क नागरिकों द्वारा देय नहीं है कियोस्क/ एजेंसी को प्रति सफल ट्रांजैक्शन हेतु एमपीएसईडीसी द्वारा रुपए 18/- देय होगा। उपरोक्त कार्य हेतु सचिव एवं जीआरएस दैनिक रूप से ई केवाईसी से शेष व्यक्तियों का ई केवाईसी तेजी से कराएं , ई केवाईसी की प्रगति की दैनिक मोनिटरिंग जिले/निकाय स्तर से की जाएगी , एवं प्रगति न आने पर सम्बंधित पर कार्यवाही की जाएगी।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने