मध्य प्रदेश शासन द्वारा नमामि गंगे परियोजना के अंतर्गत जल स्त्रेतों के संरक्षण एवं पुनर्जीवन हेतु नगर परिषद द्वारा विशेष अभियान
संवाददाता सतेंद्र सेंगर : पिछोर के मोती सागर तालाब में चलाया जा रहा है , जिसको लेकर नगर परिषद द्वारा पिछोर के मोती सागर तालाब की सुंदरता बढ़ाने के लिए नगर परिषद द्वारा हर संभव कोशिश की जा रही है, जिसमें मोती सागर तालाब पर तालाब का गहरीकरण तालाब की सफाई तालाब पर बने घाटों की सफाई नए घाटों का निर्माण एवं तालाब पर हुए अतिक्रमण को भी मुक्त कराया जा रहा है, मध्य प्रदेश शासन द्वारा 5 जून से लेकर 16 जून तक यह अभियान चलाया जा रहा है,
सीएमओ आनंद शर्मा
जिसमें नगर परिषद सीएमओ आनंद शर्मा ने बताया कि इस अभियान को लेकर विशेष तैयारी चल रही हैं जिसमें, शासन द्वारा जो आदेश प्राप्त हुआ है उस आदेश के अनुसार मोती सागर तालाब की सुंदरता बढ़ाने के लिए एवं तालाब को अतिक्रमण मुक्त बनाने के लिए पूरी जवाबदारी से ही मेरे द्वारा और मेरे कर्मचारियों द्वारा कार्य किया जा रहा है,
इस अभियान को लेकर नगर परिषद सीएमओ आनंद शर्मा अपनी पूरी जिम्मेदारी के साथ पिछोर के मोती सागर तालाब की सुंदरता बढ़ाने के लिए कार्य कर रहे हैं जिसमें पत्रकारों से चर्चा करते हुए सीएमओ आनंद शर्मा ने बताया कि, मोती सागर तालाब में बहुत गंदगी थी और तालाब के पीछे की तरफ कुछ लोगों ने अतिक्रमण भी कर लिया था तालाब की साफ सफाई और नए घाटों का कार्य कराया जा रहा है और तालाब को भी अतिक्रमण मुक्त कराया गया है,