बे मौसम बारिश,ओले और तूफान ने चौपट कर दी फसलें।
RNEWS24 - सागर जिले की कुछ तहसीलों में दोपहर एवं रात्रि के समय अचानक हुई बे मौसम तेज बारिश के साथ हुई ओला वृष्टि ने किसानों को हलाकान कर दिया। निम्वोली के आकर के ओलो ने ग्रीष्म कालीन मूंग के साथ साथ बागवानी जैसी फैसलों को काफी नुकसान पहुंचाया है।महीनो से अपनी फसलों और बागवानी को सवारने में लगे किसानों की आशाओं को एक झटने में पानी ने पानी में मिला दिया।
यह भी पढ़े : सूखे कुएं में गिरा सांड:गौ सेवा समिति के सदस्यों ने हाइड्रा मशीन के सहयोग से निकाला बाहर
https://rnews24india.blogspot.com/2024/05/blog-post_7.html
ओला वृष्टि का प्रभाव सबसे अधिक रहली तहसील के अंतर्गत आने वाले ग्राम ढोडा, सहाजपुरी,तालमपुर के मौजे से सामने आया है ।
वहीं किसानो का कहना है की अब तक प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा ओला वृष्टि, भारी बारिश और तेज तूफान से हुए इस नुकसान के संबंध में अब तक कोई खबर नहीं ली गई है।