SIR को लेकर आयोजित हुआ जागरूकता कार्यक्रम , नागरिकों से फॉर्म भरने की अपील।
रहली - तीन वार्डों के संगम स्थल सुभाष चौक पर वार्ड क्रमांक 10, 11 और 13 के लोगो के बीच मंगलवार को आयोजित जागरूकता कार्यक्रम में अनुविभागीय अधिकारी कुलदीप पाराशर ने आम नागरिकों को एसआईआर के महत्व की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मतदाता सूची में नाम जुड़े रहने, सुधार होने तथा सही जानकारी दर्ज होने के लिए एसआईआर के फॉर्म को समय पर और सावधानीपूर्वक भरना आवश्यक है।
अधिकारियों ने बताया कि यदि फॉर्म भरने में कोई चूक रह जाती है, पता या नाम गलत दर्ज होता है, तो भविष्य में मतदान, सरकारी योजनाओं का लाभ लेने और पहचान सत्यापन से संबंधित प्रक्रियाएं प्रभावित हो सकती हैं। इसलिए सभी पात्र नागरिकों से अपील की गई कि वे अपने दस्तावेजों की जांच कर निर्धारित समय सीमा में फॉर्म भरें और आवश्यक संशोधन जरूर कराएं। इस दौरान वार्डों के कई लोग उपस्थित रहे। एसडीएम पराशर ने बूथ लेवल अधिकारियों को भी निर्देशित किया कि वे घर-घर जाकर लोगों को प्रक्रिया की जानकारी दें, ताकि कोई भी मतदाता अपने अधिकार से वंचित न रह सके। अंत में अधिकारियों ने लोगों को जागरूक कर लोकतांत्रिक व्यवस्था को मजबूत करने का संदेश दिया।
