सांदीपनि विद्यालय में पी.टी.एम. एवं पुरस्कार वितरण समारोह सम्पन्न।
रहली। सांदीपनि विद्यालय रहली में मासिक मूल्यांकन एवं तिमाही परीक्षा के परिणामों की समीक्षा तथा आगामी अर्धवार्षिक परीक्षा की तैयारी हेतु अभिभावक-शिक्षक बैठक (पी.टी.एम.) का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत माँ सरस्वती पूजन एवं दीप प्रज्ज्वलन से हुई। विद्यालय परिवार ने पुष्पगुच्छ प्रदान कर अभिभावकों का स्वागत किया तथा छात्रों की अकादमिक प्रगति की जानकारी साझा की। कक्षा आठवीं के परीक्षा परिणामों की घोषणा कक्षा शिक्षक अभिषेक शर्मा द्वारा की गई। इसमें प्रथम स्थान केशव पटेल, द्वितीय दिव्यांशी चौरसिया एवं तृतीय स्थान लकी मिश्रा ने प्राप्त किया।
प्रधानाध्यापक संजय खरे ने बताया कि विद्यालय में विगत वर्षों से तिमाही परीक्षाओं का आयोजन नवाचार के तहत किया जा रहा है, जिससे विद्यार्थियों की सीखने की प्रक्रिया का विश्लेषण कर निदानात्मक कक्षाओं का संचालन संभव हो पाता है।
पुरस्कार वितरण कार्यक्रम प्राचार्य दिलीप चौबे, प्राथमिक विंग प्रधानाध्यापक नीरज नेमा, शाला प्रबंधन समिति अध्यक्ष अजय खरे,कमलेश चौबे, देवेन्द्र कतरोलिया, शैलेन्द्र जैन, अतुल श्रीधर, उमेश पाल, तारा प्रजापति, ज्योति सिपोल्या, हुमेरा खान तथा रजनी सोनी द्वारा किया गया।