सांदीपनि विद्यालय में हुआ स्कूटी साईकिल वितरण का कार्यक्रम।
रहली के सांदीपनि विद्यालय में निशुल्क स्कूटी एवं साइकिल वितरण का कार्यक्रम रहली विधानसभा क्षेत्र से विधायक एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री गोपाल भार्गव के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में नगर नगर पालिका अध्यक्ष देवराज सोनी एवं कई गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।
कार्यक्रम में साईकिल वितरण - शास. कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रहली
पी.एम.श्री पंढरपुर, शास.हाई एवं माध्यमिक विद्यालय धौनाई, हाई स्कूल एवं माध्यमिक शाला निवारी, शास. माध्य. शाला पटना ककरी, सॉवलखिरिया, लुहागर के की छात्राएं सम्मिलित हुई।इसी प्रकार स्कूटी वितरण कार्यक्रम में सांदीपनि विद्यालय रहली शास. कन्या उच्चतर माध्य. विद्यालय रहली, शास. उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पटना बुजुर्ग, रामपुर, चाँदपुर बरखेरा सिकन्दर, काछी पिपरिया, छिरारी की छात्राओं को साईकिल एवं स्कूटी वितरण किया गया।
कार्यक्रम के तुरंत बाद पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव ने रहली में बन रहे सांदीपनि विद्यालय के निर्माणाधीन भवन एवं कैंपस का निरीक्षण किया, उसी दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर वृक्षारोपण किया।निरीक्षण के दौरान कई सारी कमियों को दूर करने की आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।