संभाग स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता में रहली के खिलाड़ियों का जलवा, कई हुए राज्य स्तर के लिए चयनित

 संभाग स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता में रहली के खिलाड़ियों का जलवा, कई हुए राज्य स्तर के लिए चयनित।

सागर। संभाग स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता में रहली के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए कई खिलाड़ियों ने राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए क्वालीफाई किया है।

सांदीपनि विद्यालय रहली का शानदार प्रदर्शन

दीपू नामदेव – 5000 मीटर पैदल चाल में प्रथम, ऊंची कूद में द्वितीय

वैशाली सेन – 3000 मीटर दौड़ में प्रथम

कृष्ण कुमार चौबे – लंबी कूद एवं 4×400 रिले रेस में प्रथम

वेदांश तिवारी – तवा फेंक में प्रथम।

रोलर स्केटिंग में भी खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया—

अंश बाल्मीकि (अंडर-14) – 500 मीटर व 1500 मीटर में प्रथम

लखन लड़िया (अंडर-17) – 1500 मीटर में द्वितीय

अंश बेलदार (अंडर-17) – 1000 मीटर में द्वितीय

अमृता दुबे (अंडर-17) – 500 मीटर में प्रथम, 1000 मीटर में द्वितीय

देव ठाकुर (अंडर-19) – 500 मीटर में प्रथम, 1500 मीटर में द्वितीय

अनुज पटेल – 1000 मीटर में प्रथम, 500 मीटर में द्वितीय

अनुज श्रीवास्तव – 1500 मीटर में प्रथम, 1000 मीटर में द्वितीय

अन्य विद्यालयों के खिलाड़ियों का योगदान

ध्रुव सेन (छिरारी) – ट्रिपल कूद में प्रथम

इंद्राज गौंड (खैराना) – गोला फेंक में प्रथम

शाद खान,  आनंद घोषी– 4×400 रिले दौड़ में प्रथम

अंशिका दुबे (रामपुर) – ऊंची कूद में द्वितीय

रोलर स्केटिंग में—

अंकुश घोषी व प्रेम पटेल (बाल ज्ञानोदय स्कूल) – 1000 मीटर में प्रथम, 500 मीटर में द्वितीय

शोभा पटेल (कन्या शाला) – 500 व 1500 मीटर में प्रथम

निधि रैकवार – 1000 मीटर में प्रथम, 500 मीटर में द्वितीय

गायत्री नेमा (क्राइस्ट कॉन्वेंट स्कूल) – 1000 मीटर में प्रथम, 500 मीटर में द्वितीय

अधिकारियों व शिक्षकों ने दी शुभकामनाएं

छात्रों की उपलब्धि पर जिला शिक्षा अधिकारी अरविंद जैन, जिला क्रीड़ा अधिकारी संजय दादर, प्राचार्य विजय पचौरी, सांदीपनि विद्यालय प्रभारी प्राचार्य दिलीप चौबे, विकास खंड क्रीड़ा अधिकारी सुधीर यादव, क्रीड़ा प्रभारी सलामत खान, क्रीड़ा दल प्रभारी दिनेश कुमार सेन, कोच रमेश रैकवार व लक्ष्मण पटेल सहित सभी विद्यालयों के प्राचार्य व स्टाफ ने विद्यार्थियों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने