सांदीपनि विद्यालय रहली में मिट्टी से गणेश मूर्ति निर्माण कार्यशाला का आयोजन

 सांदीपनि विद्यालय रहली में मिट्टी से गणेश मूर्ति निर्माण कार्यशाला का आयोजन।

रहली- जल, पर्यावरण और प्रकृति संरक्षण के संदेश के साथ सांदीपनि विद्यालय रहली में ‘मंगलमूर्ति श्री गणेश’ मिट्टी की मूर्ति निर्माण कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस पहल का उद्देश्य विद्यार्थियों में रचनात्मकता और सृजनात्मक कौशल विकसित करने के साथ-साथ पर्यावरण के प्रति जागरूकता बढ़ाना था।

           कार्यशाला में प्राथमिक विंग के लगभग 75 विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। बच्चों ने मिट्टी को तैयार कर छोटे-छोटे गोले बनाकर आकर्षक गणेश मूर्तियों का निर्माण किया। आयोजन के संयोजक शिक्षक नीरज कुमार नेमा ने बताया कि यह कार्यशाला इको क्लब की गतिविधियों के अंतर्गत आयोजित की गई है, ताकि विद्यार्थियों को इको-फ्रेंडली गणेश स्थापना के लिए प्रेरित किया जा सके।

          मूर्तिकार बिन्दु रजक रजवास और विकास अहिरवार ने बच्चों को गणेश मूर्ति बनाने का प्रशिक्षण दिया। कार्यशाला में समृद्धि जैन, अरबाज पठान, अब्दुल्ला खान, आस्था रैकवार, आशी रैकवार, नंदनी चौबे, अल्वी सैयद खान, अंशिका सेन, भारती प्रजापति, सुवर्णा श्रीवास्तव, प्रियांश सेन, ऋचा कुर्मी, वैष्णवी सहित अन्य छात्रों ने अपनी रचनात्मकता का प्रदर्शन करते हुए सुंदर मूर्तियां बनाई।

विशेष आकर्षण रहा शिक्षिका आकांक्षा विश्वकर्मा द्वारा पीपल के पत्तों से बनाए गए गणेश जी के स्वरूप, जिसने सबका मन मोह लिया।

          इस अवसर पर संकुल प्राचार्य विजय कुमार पचौरी, प्राचार्य दिलीप चौबे, माध्यमिक विंग प्रभारी संजय खरे, गोविंद सिंह ठाकुर, यतेंद्र समाधिया, सचिंद्र शुक्ला, उमेश पाल, सलामत खान, हिमांशु राजपूत, नीरज शर्मा, सौरभ पटेल, शालिनी दुबे सहित विद्यालय का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।

विद्यार्थियों ने संकल्प लिया कि वे घर पर भी मिट्टी की गणेश प्रतिमा बनाकर ही स्थापना करेंगे, ताकि प्रकृति और पर्यावरण का संरक्षण हो सके।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने