कोतवाली पुलिस ने चोरी की तीन वारदातों का किया खुलासा, 3 शातिर चोर गिरफ्तार – पूरा मशरूका बरामद
नरसिंहपुर, : थाना कोतवाली पुलिस ने चोरी की तीन अलग-अलग घटनाओं का सफल खुलासा करते हुए 3 शातिर चोरों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी गया पूरा मशरूका जिसमें नगदी, चैन, अंगूठी सहित अन्य सामान शामिल है, बरामद कर लिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, थाना कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत प्रार्थी हरीश मेहरा निवासी साहू का बगीचा, हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, नरसिंहपुर ने 2 अप्रैल 2025 को थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि 17 मार्च को उसके घर में चोरी की वारदात हुई थी। मामले में अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध अपराध क्रमांक 264/2025 धारा 331(2), 305(ए) भारतीय न्याय संहिता (BNS) के अंतर्गत प्रकरण दर्ज कर विवेचना प्रारंभ की गई।
पुलिस टीम की सक्रियता से खुलासा
घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर विशेष टीम गठित की गई। टीम ने तकनीकी माध्यमों और मुखबिरों की सहायता से सक्रियता से जांच करते हुए तीन आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया:
1. डल्लू उर्फ डालचंद गौड़, उम्र 35 वर्ष, निवासी महाजनी वार्ड
2. कन्हैया उर्फ माटू ठाकुर, उम्र 18 वर्ष, निवासी गांधी चौक, बीजेपी कार्यालय के पीछे
3. करन काछी, उम्र 21 वर्ष, निवासी किसानी वार्ड, पानी की टंकी के पास
साथ ही दो नाबालिग अपचारी बालकों की भी संलिप्तता पाई गई है। सभी आरोपियों से पूछताछ में उन्होंने न सिर्फ हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी की चोरी बल्कि थाना कोतवाली के अन्य दो अपराध क्रमांक 194/25 और 629/2024 की घटनाओं को भी स्वीकार किया है। जिनमें न्यायालय परिसर से एसी वायर चोरी करना भी शामिल है।
बरामद मशरूका
पुलिस ने आरोपियों के पास से लगभग ₹50,000 नगद, सोने की चैन, अंगूठी एवं अन्य सामान बरामद किया है। सभी आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया।
इन अधिकारियों की रही सराहनीय भूमिका
इस खुलासे में थाना प्रभारी निरीक्षक गौरव चाटे, उपनिरीक्षक मूलचंद यादव, मुस्ताक खान, विश्राम धुर्वे, आरक्षक अनुराग दुबे, अभय तिवारी, उमेश्वर पाठक, कुलदीप साहू, नीलेश दुबे, एवं सायबर सेल से महिला आरक्षक कुमुद पाठक की विशेष भूमिका रही, जिनकी सतर्कता और मेहनत से यह सफलता मिली।