स्थानीय वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित होने से छात्र-छात्राओं में दिखी खुशी की लहर।

  रहली में स्थानीय वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित।

रहली - स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रहली में कक्षा 9वी एवं 11वीं का वार्षिक परीक्षा परिणाम सत्र 2024 25 घोषित किया गया। 

        जिसमें कक्षा 9वी में हिमांशी कुर्मी ने प्रथम स्थान 94.8% सिद्धि शुक्ला ने द्वितीय स्थान 94% एवं नीलम दांगी ने तृतीय स्थान 91.4 % अंक प्राप्त किए।एवं 11वीं कक्षा में विज्ञान संकाय में निधि राजपूत ने 89% अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान, कला संकाय में माधवी होलकर ने 88.6% अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान एवं कॉमर्स संकाय से प्रीति अहिरवार ने 71% अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया।प्राचार्य एवं समस्त स्टाफ द्वारा सफल छात्राओं को मिष्ठान खिलाकर स्वागत किया गया एवं उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।

इस अवसर पर प्राचार्य अरुणा शास्त्री, एस.एल शर्मा, शिवशंकर रैकवार, मनीष शास्त्री, अनिल चौबे, आशीष साहू, नीरज प्रजापति, प्रियंका स्वर्णकार हजरत खान, प्रवीण जैन, सुशील यादव, गीता चाचोंदिया,आयुषी जैन, दीपक पटेल, नीलम जैन, प्रियंका गोस्वामी,रजनी श्रीवास्तव, प्रांजल छिरोलिया, मोनिका राजपूत,नंदिनी शाक्य, वैशाली मिश्रा,सारिका स्वामी उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने