पत्रकार से अभद्रता करने वाले जिला खनिज अधिकारी के खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग, थाने के बाहर धरना
सागर, Rnews24 (संभागीय ब्यूरो):
जिले में चल रहे अवैध खनन मामले की जानकारी लेने पहुंचे पत्रकार के साथ जिला खनिज अधिकारी अनित पंड्या द्वारा अभद्रता और हमले के प्रयास की घटना ने जिलेभर में आक्रोश पैदा कर दिया है। इस घटना के विरोध में जिले के पत्रकारों ने गोपालगंज थाना के बाहर मुख्य सड़क पर धरना प्रदर्शन किया और आरोपी अधिकारी के खिलाफ अपराधिक मामला दर्ज करने की मांग की।
क्या है पूरा मामला?
बुधवार को 'द सूत्र' और 'स्वराज न्यूज़' के प्रतिनिधि मुकुल शुक्ला अवैध खनन की जानकारी लेने जिला खनिज कार्यालय पहुंचे थे। आरोप है कि जानकारी मांगने पर खनिज अधिकारी अनित पंड्या ने पत्रकार के साथ अश्लील गालियां दीं और उनका कैमरा छीनने की कोशिश की।
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें खनिज अधिकारी पत्रकार को अपशब्द कहते हुए दिखाई दे रहे हैं।
थाने के बाहर धरना प्रदर्शन
घटना की जानकारी मिलते ही जिले के पत्रकार बड़ी संख्या में गोपालगंज थाना पहुंच गए। जब थाना प्रभारी ने जांच के बाद मामला दर्ज करने की बात कही, तो पत्रकारों ने थाने के बाहर सड़क पर धरना देकर आवागमन अवरुद्ध कर दिया।
क्या कह रही है पुलिस?
थाना प्रभारी ने आश्वासन दिया है कि मामले की जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी।
वायरल वीडियो बना सबूत
घटना का वायरल वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से फैल रहा है, जिससे जिले के लोगों में भी रोष व्याप्त है।
खबर पर अपडेट जारी रहेगा
समाचार लिखे जाने तक पत्रकारों का धरना प्रदर्शन जारी है। पुलिस ने अभी तक मामले में एफआईआर दर्ज करने की पुष्टि नहीं की है।
Tags: #सागर_समाचार #खनिज_अधिकारी_विवाद #पत्रकार_से_अभद्रता
#BreakingNews #ViralVideo