*खाकी बाबा मंदिर परिसर में अतिक्रमण हटाने की बड़ी कार्रवाई, 44 दुकानों के रोजगार पर चला प्रशासन का बुलडोजर *
रहली - खाकी बाबा मंदिर परिसर में लंबे समय से निजी भूमि पर किए गए अतिक्रमण को हटाने के लिए प्रशासन ने बुधवार सुबह बड़ी कार्रवाई की। लगभग 1 एकड़ भूमि पर 44 दुकानदारों द्वारा टपरे और पक्की दुकानों का निर्माण किया गया था। कोर्ट के आदेश के बाद तहसील प्रशासन ने भारी पुलिस बल की मौजूदगी में अवैध कब्जों को हटाने की कार्रवाई की। फरबरी माह में प्रशासन ने सभी दुकानदारों को नोटिस जारी किया गया था जिसके बावजूद भी अधिकतर दुकानदारों ने अतिक्रमण नहीं हटाया था। इसके बाद तहसीलदार राजेश पांडे एवं थाना प्रभारी अनिल तिवारी के नेतृत्व में प्रशासनिक टीम ने सुबह-सुबह कार्रवाई शुरू की। कार्यवाही के दौरान कुछ दुकानदारों ने खुद से ही कब्जा हटाया हटाया,जबकि कई दुकानदारों के खिलाफ बलपूर्वक कार्रवाई करनी पड़ी। बुलडोजर की मदद से सभी 44 अवैध दुकानों को जमींदोज कर दिया गया।बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा।
प्रशासन का कहना है कि यह भूमि निजी स्वामित्व की है, जिस पर लंबे समय से अवैध रूप से कब्जा किया जा रहा था।वहीं दुकानदारों का कहना है की खाकी बाबा मन्दिर परिसर ट्रस्ट के लिए सभी दुकानदार लगभग 40 वर्षों से किराया देते आ रहे हैं। वर्ष 1965 ,2007 और 2009 में न्यायालय द्वारा खाकीबाबा मंदिर परिसर ट्रस्ट के पक्ष में फैसला आया था।एवं अभी मामला माननीय उच्च न्यायालय में पंजीबद्ध कराया है।
इनका कहना है।-
तहसीलदार राजेश पांडे ने बताया कि निजी भूमि पर न्यायाल के आदेश पर अतिक्रमण हटाया गया है।उक्त भूमि को लेकर दुकानदारों की हाई कोर्ट,सिविल कोर्ट एवं एसडीएम कोर्ट ने अपील को खारिज कर दिया था जिसके बाद तहसील न्यायालय कार्यालय के आदेश के आधार पर यह अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की गई है।