छतरपुर: कोतवाली टीआई अरविंद कुजूर ने खुद को मारी गोली, पुलिस जांच में जुटी
![]() |
छतरपुर (मध्यप्रदेश): छतरपुर जिले में गुरुवार शाम कोतवाली थाना प्रभारी अरविंद कुजूर ने अपने आवास पर खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना मिलते ही डीआईजी ललित शाक्यवार, एसपी अगम जैन, एएसपी विक्रम सिंह सहित अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे। फिलहाल, आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है।
घटना स्थल पर भारी पुलिस बल तैनात
घटना छतरपुर शहर के ओरछा रोड थाना क्षेत्र के पेप्टेक टाउन की बताई जा रही है। पुलिस ने बताया कि टीआई अरविंद कुजूर ने अपनी सर्विस रिवॉल्वर से दाहिने कनपटी पर गोली मारी। घटना के समय उनका केयरटेकर भी बंगले पर मौजूद था, जिसने थाने में घटना की सूचना दी।
दरवाजा तोड़कर निकाला शव
डीआईजी ललित शाक्यवार ने बताया कि पुलिस मौके पर पहुंची तो दरवाजा अंदर से बंद था। खिड़की से झांककर देखने पर पता चला कि अरविंद कुजूर ने खुद को गोली मार ली है। इसके बाद दरवाजा तोड़कर शव को बाहर निकाला गया।
परिवार था सागर में मौजूद
टीआई अरविंद कुजूर की पत्नी और बच्चे सागर में रहते हैं। घटना की जानकारी मिलते ही परिवार सागर से छतरपुर के लिए रवाना हो गया। शव का पोस्टमार्टम शुक्रवार को किया जाएगा।
केएफ रुस्तमजी सम्मान से हुए थे सम्मानित
अरविंद कुजूर को उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए दो बार केएफ रुस्तमजी सम्मान मिला था। उन्होंने एक जघन्य अपराध में आरोपी को फांसी की सजा दिलाने और सांप्रदायिक तनाव के मामलों में शांतिपूर्ण समाधान कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।
पुलिस जांच जारी
फिलहाल, पुलिस आत्महत्या के कारणों की जांच कर रही है। अधिकारी उनके निजी और पेशेवर जीवन से जुड़े पहलुओं की जांच में जुटे हैं।
छतरपुर से जुड़ी ताजा खबरों के लिए जुड़े रहें।
#छतरपुर #TI
अरविंदकुजूर #BreakingNews