220 वर्ष प्राचीन रहस मेले में शामिल होंगे CM मोहन यादव,किसान सम्मेलन को करेंगे संबोधित।
गढ़ाकोटा - मध्य प्रदेश के सागर जिले के गढ़ाकोटा में आयोजित रहस मेला एक ऐतिहासिक और सांस्कृतिक महोत्सव है। लगभग 220 साल पहले गढ़ाकोटा के बुंदेला महाराजा मर्दन सिंह जूदेव ने जिस मेले की शुरुआत की थी। लेकिन आज उसकी भव्यता और दिव्यता ने लोकोत्सव का स्वरूप धारण कर लिया है।सागर जिले में प्रसिद्ध यह मेला रहस मेला के नाम से जाना जाता है, इस साल तीन दिवसीय रहस लोकोत्सव 27 फ़रवरी, 28 फरवरी और एक मार्च को किया जा रहा है,जिसका शुभारंभ गुरुवार 27 फरवरी को केंद्रीय सामाजिक न्याय अधिकारिता मंत्री डॉ वीरेंद्र कुमार खटीक द्वारा किया गया इसमें 28 फरवरी को होने वाले किसान सम्मलेन में प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव शामिल होंगे।केंद्रीय मंत्री डॉ.वीरेन्द्र खटीक ने किया रहस मेले का उद्घाटन
![]() |
कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण करते सागर कलेक्टर एवं एसपी |
डॉ.मोहन यादव सीएम बनने के बाद वे पहली बार गढ़ाकोटा पहुँच रहे, इसको लेकर तैयारी जोरों से की जा रही है, मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर प्रशासन अलर्ट हो गया हैं सागर कलेक्टर संदीप जीआर एवं एसपी विकास सहवाल एसडीएम गोविंद दुबे,तहसीलदार राजेश पाण्डेय ने कार्यक्रम स्थल हेलीपैड एवं गणेश मंदिर का निरीक्षण किया एवं कार्यक्रम में मौजूद अधिकारियों और कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए। कल दोपहर 12:00 बजे सागर रोड स्थित हेलीपैड पर मुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर लैंड करेगा। उनके स्वागत में रहली विधानसभा के विधायक और पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव मेला आयोजन समिति के अध्यक्ष अभिषेक भार्गव अपने साथियों के साथ मिला मुख्यमंत्री का स्वागत करेंगे। एवं हेलीपैड से लेकर गणेश मंदिर एवं कार्यक्रम स्थल तक विशाल स्वागत रैली निकाली जाएगी सुरक्षा व्यवस्थाओं के बीच कल मुख्य रूप से डॉ. मोहन यादव रहस लोकोत्सव में प्रदेश के किसानों को संबोधित करेंगे।