भारतीय ज्ञान परंपरा प्रकोष्ठ के अंतर्गत शास.पी.जी. महाविद्यालय में चल रहे कार्यक्रम का हुआ समापन।
रहली - शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रहली में भारतीय ज्ञान परंपरा प्रकोष्ठ के अंतर्गत चल रहे तीन दिवसीय कार्यक्रम का दिनांक 21 फरवरी को समापन हुआ, भारतीय ज्ञान परंपरा के अंतर्गत विभिन्न गतिविधियां जिसमें निबंध प्रतियोगिता, भाषण प्रतियोगिता एवं भारतीय ज्ञान परंपरा में कार्यशाला, संगोष्ठी आयोजित की गई, कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रभारी प्राचार्य डॉ. प्रवीण श्रीवास्तव ने की एवं भारतीय ज्ञान परम्परा के सन्दर्भ में बच्चों को सहभागिता करने के लिए प्रोत्साहित किया , कार्यक्रम प्रभारी डॉ. माधुरी सिंह ने शिक्षा के क्षेत्र में भाषाओं का योगदान बताया, डॉ. मनोज जैन ने अतर्राष्ट्रीय भाषाओं के महत्व पर प्रकाश डाला, डॉ. पवन कुमार शर्मा नें ज्ञान परंपरा पर आधारित छात्र जीवन के उद्देश्य एवं उल्लेखो के बारे में जानकारी दी।
कार्यक्रम सदस्य नेहा जैन, मेघा श्रीवास्तव एवं डॉ. पवन शर्मा रहे, इस अवसर पर डॉ. रूचि राठौर, सुषमा चौरसिया, डॉ. मैत्री मोहन बैन, राजमणि सोनी, डॉ. स्वप्ना सराफ, आकांक्षा सिंघई, पूजा गुप्ता, शुभ्रा अवस्थी, सत्यम दुबे एवं समस्त महाविद्यालय परिवार उपस्थित रहा,कार्यक्रम का संचालन शीतल मिश्रा नें किया एवं आभार डॉ. नारायण सिंह अहिरवार नें व्यक्त किया।