कबड्डी का महाकुंभ: रहली राज्यस्तरीय कबड्डी टूर्नामेंट

 कबड्डी का महाकुंभ: रहली में होने जा रहा है राज्यस्तरीय कबड्डी टूर्नामेंट।

रहली - युवाओं में निरंतर लोकप्रियता हासिल करता कबड्डी का खेल काफी रोमांचक है। इसी को देखते हुए रॉयल्स कबड्डी क्लब रहली एवं रामकृष्ण उपाध्याय मित्र मंडल के द्वारा स्व.पं.श्री रामकृष्ण उपाध्याय की स्मृति में राज्य स्तरीय कबड्डी टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है। 21 फरवरी से 23 फरवरी तक तीन दिवसीय इस टूर्नामेंट में प्रदेश भर की 32 टीम पुरुष वर्ग की तो वही 16 टीम महिला वर्ग की हिस्सा लेंगी, अटल सेतु के सूर्य मंदिर तट पर इस भव्य कबड्डी टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है जिसमें पुरुष वर्ग के लिए 21 एवं 11 हजार साथ ही महिला वर्ग के लिए भी 21 और 11हजार की विजेता उपविजेता राशि एवं ट्रॉफी से पुरस्कृत किया जाएगा। इस विशाल आयोजन में बाहर से आने वाली और लगातार जीत दर्ज करने वाली टीमों के लिए रुकने और भोजन की व्यवस्था भी आयोजन समिति के द्वारा की गई है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने