रहली के अटल सेतु के सूर्य मंदिर घाट पर हुआ राज्य स्तरीय कबड्डी टूर्नामेंट का आगाज।
रहली - आज रहली के हृदय स्थल अटल सेतु के सूर्य मंदिर घाट पर लंबे अरसे बाद राज्य स्तरीय कबड्डी टूर्नामेंट का शुभारंभ हुआ।टूर्नामेंट का उद्घाटन युवा भाजपा नेता अभिषेक भार्गव के कर कमलों से हुआ।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अभिषेक भार्गव ने कहा की खेल जीवन में उतना ही महत्वपूर्ण है जितना की जीवन में नित्य कर्म खेल से मनोविनोद के साथ साथ मानसिक दशा शसक्त होती है।कार्यक्रम में नपा अध्यक्ष देवराज सोनी ने अपने जीवन के बीते कालखंड में खेल से जुड़ी उन तमाम बातों का जिक्र किया जो उनके साथ हुई।
रॉयल्स कबड्डी क्लब रहली एवं रामकृष्ण उपाध्याय मित्र मंडल के द्वारा स्व.पं.श्री रामकृष्ण उपाध्याय की स्मृति में राज्य स्तरीय कबड्डी टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है 21 से 23 फरवरी तक तीन दिवसीय इस टूर्नामेंट में अतिथियों के समक्ष जबलपुर और दमोह की महिला वर्ग की टीम का मैच खेला गया जिसमे जबलपुर ने 35 - 13 से यह मुकाबला जीता।साथ ही पुरुष वर्ग में दमोह गौरझामर के बीच खेले गए मुकाबले में दमोह ने 37 - 16 से जीत दर्ज की।अटल सेतु के सूर्य मंदिर तट पर इस भव्य कबड्डी टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है जिसमें पुरुष एवं महिला वर्ग की विजेता टीम के लिए 21हजार नगद व ट्रॉफी एवं उपविजेता टीम के लिए 11 हजार नगद व ट्रॉफी प्रदत्त की जाएगी।
विशाल आयोजन में बाहर से आने वाली और लगातार जीत दर्ज करने वाली टीमों के लिए रुकने और भोजन की व्यवस्था भी आयोजन समिति के द्वारा की गई है।कार्यक्रम में मोनू चौहान डॉ. मनोज जैन,अविनाश मिश्रा,संजू राठौर राजेंद्र ठाकुर पार्षद,जितेंद्र अहिरवार पार्षद सलामत खान शशिकांत शर्मा रविन्द्र तिवारी,भूपेंद्र कुर्मी,विक्की भारद्वाज,राजेश मरावी, मस्तु खान वीरू ठाकुर एवं खिलाड़ी के साथ साथ नगर के गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।