मानव सेवा करने में जो पुण्य मिलता है वह सैकड़ों कुंभ स्नान के बराबर है - विधायक गोपाल भार्गव
रहली - राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के द्वारा ग्राम चांदपुर में 50 लाख की लागत से आयुष्मान अयोग्य मंदिर उपस्वास्थ्य केंद्र एवं सी एच ओ आवास का लोकार्पण पूर्व मंत्री वरिष्ठ विधायक गोपाल भार्गव ने किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए गोपाल भार्गव ने कहा दो चीजों शिक्षा और स्वास्थ्य पर काम कर लिया तो फिर हम सबसे आगे होगे,2003 से हमारी सरकार ने स्वास्थ्य और शिक्षा ने कम किया है अगर 70 साल से कांग्रेस ने काम किया होता तो आज हमारा देश स्वास्थ्य और शिक्षा में सबसे आगे होता। शिक्षा और स्वास्थ्य पर काम कर लिया तो फिर हम सबसे आगे होगे,किसी की जमीन नहीं बिकेगी किसी पर कर्ज नहीं होगा । हमारी सरकार अच्छे स्कूल बनाने का काम कर रही है आज भी सरकारी अस्पताल के डॉ प्रायवेट अस्पताल के डॉ से इलाज करा रहे। आज आस-पास के गांव में कोई बीमार हो जाए तो आपको रहली जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी उसको चांदपुर में भी इलाज मिल जाएगा,बड़ी बीमारी के लिए जरूर जाना पड़े लेकिन छोटे छोटी बीमारी का इलाज यही हो जाएगा।
जिला चिकित्सा अधिकारी ममता तिमोरी ने कहा 15 उप स्वास्थ्य केंद्र है कुछ शिकायतें आ रही थी जिसके कारण मुझे लिए शिकायत करना पड़ी है मेरी आपसे कोई बुराई नहीं है आज भी बहुत गरीबी और मुफलिसी है कई लोग ऐसे जो बाहर ईलाज करने नहीं जा पाते है में सागर भोपाल हर स्तर से मदद करता हूं। जो अस्पताल नहीं जाते उनके भविष्य अच्छा नहीं होता मैने देखा है इसलिए कहना चाहते है मानव सेवा करने में जो पुण्य मिलता है वह सैकड़ों कुंभ स्नान के बराबर है क्योंकि कहा गया है नर सेवा नारायण सेवा के बराबर होती है। जिला चिकित्सा अधिकारी ममता तिमोरी ने कहा मेरे पिता रहली विधानसभा के पटवारी थे है तो मुझे रहली का परिदृश्य मालूम था पहले का ओर अब जो देखने वो मिल रहा वह बहुत ही समृद्ध देखने को मिलता है। मेरा चांदपुर से बहुत पुराना जुड़ाव है जब में ब्लाक मेडिकल ऑफिसर थी तब चांदपुर की एक महिला मेरे पास डिलेवरी करने आई थी तो मैंने कहा आप टिकिटोरिया मैया का नाम ले और सब बढ़िया होगा तो ऐसा उस महिला के जुड़वा बच्चे हुए तब से वह परिवार कई सालों तक मुझ से जुड़ा रहा है। मेरा सभी से यही कहना है कि आयुष्मान कार्ड जरूर बनवाएं,ग्रामीण मंडल अध्यक्ष दीपक कौतु ने कहा स्वास्थ्य विभाग हमारी गांव के लिए यह बड़ी उपलब्धी भैया द्वारा मिली है।अध्ययन अनुभव वरिष्ठता से वो मिलता जो सोच भी नहीं सकते है रहली विधानसभा में जो व्यवस्था मिलेगी वह कही नहीं है।
कार्यक्रम में सुरेश कपस्या,भरत सिंह सेमरा,मनोज तिवारी, सी एम एच ओ ममता तिमोरी, एसडीएम गोविंद दुबे,तहसीलदार राजेश पांडे,बीएमओ डॉ सुयश सिंघई,डॉ बसंत नेमा, ठेकेदार विवेक गुप्ता,जनपद सदस्य नीता पटेल,अजय दुबे सरपंच,विपिन मिश्रा उपयंत्री,अनिल तिवारी थानाप्रभारी,बृजेंद्र चौबे मौजूद रहे।