पटना बुजुर्ग मारपीट मामले में आरोपियों पर बलवा की कार्यवाही

घर में घुसकर मारपीट करने, जान से मारने की धमकी देने और लाठी डंडों से रात में गांव में उपद्रव मचाने वाले आरोपियों पर पुलिस की बलवा की कार्यवाही।

रहली - बीती रात रहली थाना के अन्तर्गत आने वाले ग्राम पटना बुजुर्ग में लेखन पिता नंदू गौड उम्र 45 निवासी ग्राम डोभी पिपरिया हाल निवासी ग्राम पटना बुजुर्ग जो विकास जैन पटना बुजुर्ग के यहां ट्रैक्टर चालक है। वर्तमान में विकास जैन के मकान में ही रहता है। फरियादी के अनुसार 12 फरबरी की दरम्यानी रात करीब 10 बजे वह अपने कमरे में बैठा था तभी एक सफेद रंग की कार एवं ट्रेक्टरों में भरकर वृजेन्द्र ठाकुर, आकाश अहिरवार जयकांत प्रजापति, ऊदल गौड, लखन अहिरवार, आकाश अहिरवार, उदयभान अहिरवार, कुजीलाल अहिरवार, हरगोविद विश्वकर्मा, देवीसींग अहिरवार, प्रकाश गौड, देवेन्द्र गौड, रामराघव दांगी, सुरेन्द्र सिंह दागी सभी निवासी बहेरिया सीरी थाना गौरझामर एवं अन्य 25-30 लोग लाठी डण्डे लेकर पटना बुजुर्ग पहुचे जहां लेखन को धमकाते हुए बोले की तुम्हारा लड़का हमारे गांव की लड़की को भगाकर लाया है।और सभी लोग एक राय होकर मुझे गंदी गंदी गालियां देने लगे,जब लिखने गाली देने से मना किया।तो ब्रजेंद्र ठाकुर, ऊदल गौड, प्रकाश गौड, देवेन्द्र गौड और सुरेन्द्र ठाकुर उसके घर के अंदर घुस गए और सभी लोग लेखन के साथ लाठी इण्डों से मारपीट करने लगे जिससे उसे पीठ में दोनों हाथों व पैरो में मुंदी चोटें आई है।लेखन चिल्लाया तो उसे बचाने विकास जैन एवं अन्य लोग आये तो सभी लोग विकास जैन और अन्य ग्रामीणों को भी बुरी बुरी गालिया देने लगे एवं विकास जैन को हाथ घूसों से मारपीट कर दी जिससे विकास को भी हाथ पैरों व पीठ में मुंदी चोटें आयी। शोरशराबा सुनकर मौके पर मुहल्ले के भागचंद जैन, सुमित जैन, पंकज जैन, अपूर्व जैन एवं राहुल जैन तथा गांव के और लोग भी आ गये थे जिन्होंने घटना देखी सुनी।एवं बीच बचाव किया था। फरियादी का आरोप है की बृजेंद्र ठाकुर ने जातिगत रूप से अपमानित करते हुए गाली गलोंच की एवं सभी लोग जाते समय धमका के गए थे यदि गांव की लडकी को घर नहीं भेजा तो तुम सभी को जान से खत्म कर देगे। इस पूरी घटना पर पुलिस ने उक्त आरोपियों के खिलाफ बलवा जैसी धाराओं में मामला दर्ज कर जांच में लिया है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने