*सागर के वरिष्ठ पत्रकार को जान से मारने की धमकी देने वाले आरोपी की गिरफ्तार को लेकर देवरी एसडीओपी को सागर पुलिस अधीक्षक के नाम सौंपा ज्ञापन।*
सागर - सागर में वरिष्ठ पत्रकार को जान से मारने की धमकी देने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार करने एवं पत्रकार को सुरक्षा प्रदान करने के संबंध में देवरी पत्रकार संघ ने रविवार को सागर पुलिस अधीक्षक के नाम देवरी एसडीओपी को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में लेख है कि विगत दिवस पत्रकार मुकुल शुक्ला के एक समाचार से नाराज कपिल जैन ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी। जिसकी देवरी पत्रकार संघ ने खौर नींदा कर धमकाने को वाले आरोपी की गिरफ्तार करने की मांग की गई।
देवरी पत्रकार संघ ने अपराधी कपिल जैन की जल्द ही गिरफ्तारी की मांग किये एवं आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की है अन्यथा की स्थिति में हम सभी पत्रकार साथी आंदोलन करने के लिए विवश होंगे जिसकी सारी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की हो गई।
देवरी पत्रकार संघ में ज्ञापन सौंपने वालों में दीपक चौरसिया भूपेन्द्र राजपूत मनोज स्वामी बलराम जाटव संजय गुप्ता नितिन ठाकुर मुबीन खान कमलेश खरे संतोष विश्वकर्मा मुकेश जैन प्रहलाद साहू आशीष दुबे विनोद शर्मा प्रवीण पाठक सतीष सेन त्रिवेन्द्र जाट सौरभ नगरिया मौती गौड़ रहीश खान अनुराग विश्वकर्मा भरत ठाकुर अमित राजपूत राकेश यादव भैया लाल काछी रामबाबू पटेल नीरज जैन कुलदीप नामदेव निखिल सौदिया अशोक पटेल ललित चढ़ार आदि पत्रकार उपस्थित रहे।