रहली में संपन्न हुई दो दिवसीय ओलंपियाड परीक्षा।

*रहली कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालय रहली में आयोजित हुई दो दिवसीय जिला स्तरीय ओलंपियाड परीक्षा।*

रहली - शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रहली में जिला स्तरीय ओलंपियाड परीक्षा का 22 और 23 जनवरी को दो दिवसीय आयोजन हुआ। जिसमें पहले दिन 330 बच्चों में से 310 बच्चे, कक्षा दूसरी एवं तीसरी के 121 एवं कक्षा 6 से 8 तक कुल 189 उपस्थित हुए। 

       परीक्षा के दूसरे दिन कक्षा चौथी पांचवी की सभी विषय एवं छठवीं सातवीं आठवीं के शेष तीन विषय का पेपर आयोजित किया गया जिसमें 374 बच्चे उपस्थित हुए दो दिन आयोजित होने वाली इस परीक्षा के लिए कुल 704 बच्चे परीक्षा के लिए चयनित हुए थे। जिसमें से 679 बच्चे उपस्थित रहे दोनों दिवस 25 बच्चे अनुपस्थित रहे जिला स्तरीय ओलंपियाड परीक्षा में लगभग 96% उपस्थिति के साथ परीक्षा शांतिपूर्ण संपन्न हुई।

       परीक्षा की केंद्र अध्यक्ष अरुणा शास्त्री, परीक्षा प्रभारी आरडी अहिरवार बीआरसी रहली थे, सहयोगी शिक्षकों के रूप में दीपक मिश्रा जन शिक्षक इमरान खान जन शिक्षक परीक्षा प्रभारी डॉक्टर संजय तिवारी,मनीष शास्त्री, एसके शर्मा, नीरज प्रजापति,भोजन प्रभारी कमल जैन, लीलाधर जाटव,पवन पांडे,राजा बगरोन एवं सभी शिक्षक उपस्थित थे।परीक्षा में आए हुए बच्चों , नियुक्त शिक्षक साथियों एवं अभिभावकों को भोजन की व्यवस्था की गई थी।




एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने