नगर विकास में निर्माणाधीन रोड का रोड़ा बन रही दो दुकान।
दो दुकानों पर मेहरबानी के कारण सड़क निर्माण का काम रुका
रहली - नगर व्यवस्थित और सुंदरता बनाने के लिए सड़क चौड़ीकारण का कार्य चल रहा है जिसके चलते चांदपुर चौराहे से लेकर गांधी प्रतिमा तक की स्थाई एवं अस्थाई दुकानों,पार्क को हटाया जा रहा था ताकि वर्षों बाद हो रहा निर्माण व्यवस्थित हो सके । जिसके शुरूआती दौर में कुछ दुकानदारो ने दुकान टूटने पर नाराजगी जताई थी लेकिन उनको विकास में बाधा ना बनाने की बात कह कर मौन करा दिया और दुकानों को तोड़ कर रास्ता चौड़ा करने का काम चालू हो गया। यहां तक कि चौड़ीकरण के रस्ते में आने श्रीकांत पोद्दार पार्क को दूसरी जगह विस्थापित करके कार्य किया जा रहा था।
सड़क निर्माण में दो से तीन दर्जन दुकानें के टूट जाने के बाद अचानक से टूटने के लिए खाली की गई दुकानों को तोड़ने से आखिर क्यों और कौन रोक गया यह प्रश्न नगर के हर बुद्धिजीवी वर्ग से लेकर जनमानस के मन में उथल पुथल पैदा कर रहा है। जब पूरी सड़क की नाप तोल हो चुकी थी और एक एक करके दुकानों को नोटिस देकर खाली कराकर तोड़ने का काम चल रहा था लेकिन दो दुकान को तोड़ने के लिए क्यों जनप्रतिनिधि के नुमाइंदे सड़क पर आ गए और सड़क निर्माण कर रहे ठेकेदार को भभकी देते हुए दुकानों को तोड़ने से रोक गए जबकि पूर्व में ऐसे दुकानदार जिनके घर का भरण पोषण उस दुकान से होता था।उन सबने गुहार लगाई थी लेकिन किसी की एक नहीं सुनी गई थी।और उनकी दुकानों को तोड़कर सड़क निर्माण कर विकास कार्यचलता रहा था।
इनका कहना है।
जब इस विषय पर हमने नगर पालिका अध्यक्ष देवराज सोनी से बात की तो उन्होंने कहा कि -
नगर की सुंदरता और विकास कार्यों के चल रहे ,निर्माण कार्यों को सुचारु रखा जाएगा इसमें आने वाली रूकावटों को हम प्रशासनिक स्तर से दूर करेंगे।
सड़क निर्माण एजेंसी के मैनेजर सुमित त्रिपाठी ने बताया -
इस में किसी भी प्रकार की आधिकारिक रोक नहीं है, सड़क निर्माण कार्य जारी है।