रहली गढ़ाकोटा मार्ग पर भीषण सड़क हादसा एक की मौत चार गंभीर घायल

अंधे मोड़ में तेज रफ्तार बाइक सवार बने सड़क दुर्घटना का शिकार एक नौजवान की गई जान। 

रहली - युवाओं में तेज रफ्तार बाइक सवारी का जुनून इस कदर सवार है कि उन्हें जान की भी परवाह नहीं रहती। ऊपर से सड़कों पर बने यह अंधे मोड़ इन बाइक स्वरों की जान के दुश्मन बने हुए हैं आए दिन बड़ी दुर्घटनाएं सामने आती है जिनमें लोग कई बार गंभीर रूप से घायल हो जाते हैं तो कहीं अपनी जान से हाथ धो बैठते हैं। 

         आज सागर जिले के रहली गढ़ाकोटा मार्ग पर इस प्रकार की दिल दहला देने वाली दुर्घटना सामने आई है जिसमें एक  नौजवान की जान चली गई। दरअसल रहली गढ़ाकोटा मार्ग पर विजयपुर के पास एक अंधे मोड़ में आमने-सामने से आ रही दो बाइक आपस में भिड़ गई जिसमें एक बाइक पर दो लोग सवार थे वहीं एक पर तीन सामने से हुई भिड़ंत में एक ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया वहीं चार अन्य लोग गंभीर रूप से घायल होने पर सागर जिला अस्पताल रेफर किए गए हैं।

           घटना के बाद मृतक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां डॉक्टर ने पंढलपुर निवासी रीतेश यादव को मृत घोषित कर दिया।वही पीएम पंचनामा कार्रवाई करते हुए पुलिस ने मर्ग कायम कर दोनों बाइक को जप्त कर लिया है 

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने