कॉलेज चलो अभियान की हुई शुरुआत
रहली - मध्य प्रदेश शासन के निर्देशो के अनुपालन में शासकीय पी जी कॉलेज रहली के शिक्षकों के एक दल ने स्थानीय सी एम राईज स्कूल के छात्र छात्राओं का मार्गदर्शन किया। इस कार्यक्रम में सत्यम दुबे ने कॉलेज चलो अभियान के प्रमुख बिंदुओं और शासकीय पी जी कॉलेज रहली में संचालित हो रहे पाठ्यक्रमों एवं सुविधाओं पर प्रकाश डाला, वहीं डॉ पवन कुमार शर्मा ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 और युवाओं के सामने उत्पन्न अवसर, कठिनाइयों और उनके हल का मार्ग बताया। मुरारी सेन ने ऑनलाइन प्रवेश की प्रक्रिया और छात्रवृत्ति के विषय में जानकारी दिया।
कॉलेज चलो अभियान की प्रभारी डॉ माधुरी सिंह ने छात्र-छात्राओं को शासन के इस अभियान से जुड़ने और अपने साथी छात्र छात्राओं को इस अभियान से अवगत कराने के साथ-साथ शासकीय पी जी कॉलेज रहली में शैक्षणिक भ्रमण का आमंत्रण भी दिया।