साईकिल वितरण तो एक बहाना था, बेटियों से मिलने आना था:- पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव।
![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEgUULn8EfRMCysD2_3x5cOXdb594j6XzKAqTzKjswACYorTlm0wjQ731A0w9INlv7KpWPgngqaMk0tNX6031NrFAxMn0lyx8z1CTB7ze3a_KN-acQ7b9q1f05jQXNPnoRtKboiG8avQh1fOVv0wrJxKEYkw2bRnfmEsM7UoI-dckxEOIqXuxD70OW4Mgj1F/w640-h480/IMG20241221161125.jpg) |
भूमिपूजन एवं साइकिल वितरण कार्यक्रम |
रहली - शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में भूमिपूजन व साइकिल वितरण कार्यक्रम समारोह के मुख्य अतिथि के तौर पर पूर्व केबिनेट मंत्री व वर्तमान विधायक गोपाल भार्गव रहे। कार्यक्रम में 8 स्कूलों को साइकिल वितरित हुई लाभान्वित शालाओ में शासकीय कन्या माध्यमिक शाला रहली में 5 ,शासकीय माध्यमिक शाला पटना ककरी में 8 ,पीएम श्री हाई स्कूल पंडलपुर में 36 , शासकीय हाई स्कूल निवारी 15,शासकीय हाई स्कूल धोनाई 14, शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला बरखेरा सिकंदर 36 ,शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला काछी पिपरिया 42, शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला खैरना 55 ,शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रहली 119 इन विद्यालयो को साइकिल वितरित हुई जिसमें कुल लाभान्वित छात्र 330 रहें।कार्यक्रम में गढ़ाकोटा नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि मनोज तिवारी ने अपने संबोधन में स्कूल प्रबंधन को धन्यबाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक गोपाल भार्गव ने संबोधन में कहा कि साइकिल वितरण कार्यक्रम तो एक बहाना था बेटियों से मिलने आना था। साइकिल वितरण कार्यक्रम तो एक बहाना व माध्यम है आप सभी से मिलने का समस्या समझने का समझाने का । आप किसी भी समस्या को लेकर किसी मांग को लेकर मुझे चिठ्ठी लिख सकते है कॉल कर सकते है किसी छात्रा को फीस की आवश्यकता है। स्कूल समय पर नही खुलता ,दोपहर का खाना नही मिलता ये सब समस्याएं बच्चे नही बता पाते इन्ही सभी समस्याओं के लिए साल में एक अवसर ऐसा मिलता की आपकी बात सुन सकू आपको अपनी बात बता सकूं। अशिक्षा एक अभिशाप है । सभी बच्चे बहुत पड़े कभी खुद का उपहास का पात्र न बनने दे।
![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEhgpipZpZUw17wNhKR6HGUu17L90GIHaLkCfbbEbnTD6mhWrftxL3G-TTy9smLpznc9Wiv22HZGlIUATIZWi-uHWLwUOQB9NtSi-YiWavbwD7cqTprVgBOvT9P7mexIH1Podi9_3KeZ_JayykIUZHEf6f1SzETpllrp2cKVdJzDkzCjb0LzXdZNHmdba-Z8/w640-h480/IMG20241221154811.jpg) |
छात्राओं को साईकिल वितरण करते पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव |
स्कूल में पानी की समस्या को देखते हुए स्कूल प्रबंधन व ब्लाक शिक्षा अधिकारी इंदुनाथ तिवारी ने विधायक जी का ध्यान आकर्षण करवाया जिसे तुरंत ही बौर करवाने का आस्वासन मिला । कार्यक्रम के मंच का संचालन संजय तिवारी ने किया। कार्यक्रम में एसडीएम गोविंद दुबे,तहसीलदार राजेश पांडेय,एसडीओपी प्रकाश मिस्रा,थाना प्रभारी अनिल तिवारी,सीईओ आरजी अहिरवार, नपा सीएमओ बालकृष्ण पटेल,नायब तहसीलदार अनिल अहिरवार,प्राचार्य अरुणा शास्त्री,विजय पचौरी,घनश्याम दुबे,शिवशंकर रैकवार बाबू,नीरज प्रजापति नगर मंडल अध्यक्ष महेश यादव,भाजपा नेता राजेन्द्र जारोलिया,पवन नायक,मनोज जैन कार्यक्रम में उपस्थित रहे।