शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रहली में आयोजित किया जा रहा राष्ट्रीय गणित उत्सव।
रहली - महान गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन के जन्म उत्सव 22 दिसंबर को राष्ट्रीय पर्व मनाया जाता है इस उपलक्ष में शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रहली के गणित विभाग द्वारा 16 से 23 दिसम्बर तक मनाया जाएगा जिसके प्रथम दिवस में महाविद्यालय में भाषण एवं निबंध प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।
द्वितीय दिवस से संबंधित चित्रकला एवं पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया तृतीय दिवस में रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
प्रतियोगिता के परिणाम गणित दिवस पर घोषित किए जाएंगे।
महाविद्यालय में आज गणितीय मेला के अंतर्गत गणितीय मॉडल छात्र-छात्राओं ने बनाए एवं गणित का दैनिक जीवन में महत्व एवं उपयोगिता के बारे में बताया इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य ए.के. जैन ने विद्यार्थियों को संबोधित किया वरिष्ठ प्राध्यापक डॉक्टर प्रवीण श्रीवास्तव ने विद्यार्थियों को गणित की बारीकियां और उनकी महत्वता को बताया डॉ मनोज जैन ने दैनिक जीवन में गणित का महत्व बताया।
सभी कार्यक्रम गणित विभाग के द्वारा सत्यम दुबे के निर्देशन में हुए।
इस अवसर पर महाविद्यालय परिवार से डॉ रुचि राठौर डॉक्टर माधुरी सिंह, सुषमा चौरसिया डॉ. राजू सेन डॉ अनूप शर्मा डॉ. पवन शर्मा डॉ. नारायण अहिरवार डॉ. मैत्री मोहन , राजमणि सोनी, हरिश्चंद्र चौरसिया डॉ.स्वप्न सराफ, नेहा जैन, शीतल मिश्रा, पूजा गुप्ता, आकांक्षा सिंघई, शुभ्रा अवस्थी,मेघा श्रीवास्तव, आत्माराम दुबे एवं सभी छात्र-छात्र उपस्थिति रहे।