*क्राइस्ट कान्वेंट स्कूल द्वारा किया गया क्रिसमस- डे और प्रिंसिपल-डे का कार्यक्रम बच्चों दी रंगारंग प्रस्तुतियां*
रहली - पटना बुजुर्ग स्थित क्राइस्ट कॉन्वेंट स्कूल में बच्चों क्रिसमस- डे एवं प्रिंसीपल- डे का भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमे नन्हे बच्चों के द्वारा नृत्य, गायन एवं प्रभु येशु की जीवनी पर नाटय मंचन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि फादर जोशली ने कहा कि हमारे लिए सभी धर्म और त्योहार कुछ ना कुछ शिक्षा देते हैं इन त्यौहारो से मिलने वाली शिक्षा को यदि हम अपने जीवन में अमल कर लें तो हमारा जीवन सुधर जाए, प्रभु येशु ने सभी को प्रेम करना सिखाया, गरीबों और असहाय लोगों की मदद करना सिखाया। इसके अलावा दीपावली की तरह क्रिसमस पर भी छात्रों और शिक्षकों द्वारा एकत्रित की गई राशि एवं अनाज से आसपास के लगभग 80 जरूरतमंद लोगों को अनाज कंबल तथा राशन कपड़े दान किए गए।
प्राचार्य सिस्टर जानसी ने सभी छात्रों को बधाई दी एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
इस कार्यक्रम में प्रिंसिपल सिस्टर जानसी प्रबंधक सिस्टर सत्या, सिस्टर जूडी,समस्त शिक्षक स्टाफ एवं छात्र–छात्राएं उपस्थित रहे।