निज़ी खर्चे से सिखाएंगे टाइगर रिजर्व के आसपास वसे 1 दर्जन से अधिक ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों को अंग्रेजी के साथ कई अन्य भाषाएं
रहली - छिरारी ग्राम के शासकीय हाई स्कूल के साईकिल वितरण कार्यक्रम में पहुंचे पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव ने मंच से ग्रामीण बच्चों की शिक्षा के लिये अपने निज़ी खर्चे पर सपनो को साकार करने वाली बड़ी घोषणा की , जिसमें ग्रामीण क्षेत्र के बच्चे बच्चियों को जो 12 पास कर लेंगे उनको इंग्लिश, फ्रेंच व चाइनीज़ जैसी भाषाएं और जो बड़े बड़े देशो में भाषाएं बोली जाती है वह सभी भाषाएं ट्रेनिंग के माध्यम से सिखाने का कार्य किया जाएगा।जिससे टाइगर रिजर्व में आने वाले देश विदेश के पर्यटकों को गाइड कर सकेंगे। क्योकि आने वाले समय मे विरांगना रानी दुर्गावती टाइगर रिजर्व प्रदेश का बड़ा टूरिस्ट हव बनने वाला है और टूरिस्ट गाइड एक बेहतर प्रोफेशन है।जिससे प्रशिक्षण प्राप्त बच्चों को इस क्षेत्र में रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे जानकारी के लिए बता दें कि सागर दमोह नरसिंहपुर जिलों की सीमा को छूने वाले इस टाइगर रिजर्व को एक वर्ष पूर्व वीरांगना रानी दुर्गावती टाईगर रिजर्व घोषित होने से कई ग्राम विस्थापित हो गए हैं, पर कुछ ग्राम टाईगर रिजर्व के आस पास बसे हैं। जहां कई पर्यटन से संबंधित व्यवसाय के आयाम स्थापित हो सकते है।
इस संभावना को मूर्त रूप देने के लिए।रहली विधानसभा क्षेत्र के विधायक गोपाल भार्गव ने अपने स्वयं के व्यय पर इसको करने की पहल की है। रहली में उन सभी ग्रामों के स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चे इंग्लिश बोलना सीखें इसके लिए ग्राम में स्पोकन इंग्लिश की कोचिंग शुरू कराने जा रहे हैं। ये कोई पहला काम नहीं है। पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव अपने निजी व्यय पर वर्तमान में संस्कृत विद्यालय संचालित करते हैं।
इस बात का जिक्र पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव ने तब किया जब वीरांगना दुर्गावती टाईगर रिजर्व से लगे छिरारी संकुल में आयोजित साईकिल वितरण कार्यक्रम में शामिल हुए।