*सोयाबीन खरीदी केन्द्रों की हुई जांच नान एफएक्यू सोयाबीन न खरीदने के दिए निर्देश*

 *सोयाबीन खरीदी केन्द्रों की हुई जांच नान एफएक्यू सोयाबीन न खरीदने के दिए निर्देश*

खरीदी केन्द्रों पर जांच दल 

रहली - विपणन वर्ष 2024 - 25 के लिए समर्थन मूल्य पर प्रदेश भर में हो रही सोयाबीन खरीदी में अमामनक सोयाबीन की खरीदी ना हो एवं नियमों के आधार पर केन्द्रों का संचालन हो इसके लिए प्रत्येक जिले में कलेक्टर ने विशेष गाइडलाइन जारी की है।

       सागर जिले के रहली में भी समर्थन मूल्य पर सोयाबीन खरीदी के चार केन्द्रों को संचालित किया जा रहा है।

      लगातार हो रही शिकायतों के बाद एवं अखबारों में प्रकाशित खबरों के आधार पर रहली में संचालित चारों केन्द्रों पर मार्फेड से डीएमओ राखी रघुवंशी, राजस्व से तहसीलदार राजेश पांडे पटवारी राजेंद्र प्रजापति एवं सतीश पटेल के द्वारा सभी केन्द्रों पर निरीक्षण किया। गया एवं खरीदे गए सोयाबीन की जांच की गई जिसमें धनगुवां समिति से संचालित खरीदी केंद्र पर सोयाबीन का 1 लाट अमानक पाया गया साथ ही सोयाबीन खरीदी वाले बैग पर छापा एवं किसान कोड न होने पर कार्रवाई की गई, इसके अतिरिक्त वलेह केंद्र पर 2 लाट अमानक पाए गए जिनकी ग्रेडिंग करने के निर्देश दिए गए। 

            उक्त कार्यवाही के संबंध में डीएमओ राखी रघुवंशी से बात की गई तो उन्होंने बताया कि रहली में संचालित चारों सियाबीन खरीदी केन्द्रों की जांच की गई है एवं जिन केन्द्रों पर अनियमितता पाई गई है,और अमानक सोयाबीन पाया गया है उन पर वैधानिक कार्यवाही के निर्देश दिए गए है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने