*महाविद्यालय में पर्यावरण शिक्षण पर आयोजित हुई कार्यशाला।*
रहली - शासकीय स्नात्तकोत्तर महाविद्यालय रहली में 10 दिसंबर को प्राचार्य प्रो. ए. के जैन की अध्यक्षता में पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय द्वारा आयोजित पर्यावरण शिक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत सस्टेनेबल खाद्य प्रणाली एवं स्वस्थ जीवन शैली पर कार्यशाला आयोजित हुई जिसमें डॉ. रूचि राठौर एवं डॉ. पवन शर्मा ने अपने विचार व्यक्त किये, विद्यार्थियों में फैजल खान और नीलेश बसोर ने भी अपने अपने विचार व्यक्त किये इसके आलावा ऊर्जा एवं जल की वचत पर पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें प्रथम स्थान निकिता राजपूत, द्वितीय स्थान ऋषिका ताम्रकार, एवं तृतीय स्थान पर खुशबू बंसल रहीं ।
इसके अतिरिक्त 11 दिसंबर को प्रभारी प्राचार्य डॉ. माधुरी सिंह के मार्गदर्शन में ऊर्जा एवं जल संरक्षण पर विद्यार्थी ऋषिका ताम्रकार द्वारा मॉडल तैयार किया गया।इस कार्यक्रम की प्रभारी मेघा श्रीवास्तव रहीं जिन्होंने प्रतियोगितायें संपन्न कराईं, कार्यक्रम के निर्णायक मंडल में डॉ, नारायण अहिरवार, डॉ स्वप्ना सराफ एवं शीतल मिश्रा रहीं महाविद्यालय से सुषमा चौरसिया , नेहा जैन एवं समस्त स्टॉफ मौजूद रहा।