*पी. जी. महाविद्यालय रहली में हुई विद्यार्थियों की करियर काउंसलिंग*
![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEge8wPgQHGobQBqoMAvYPy6yFw7xOcy14Bp0vmiJ2BA99y38xXLmvlWUvU-qVkQJFXCKErqprikBPFAv_ay6o0yy9L3rZxSDskN0p-NHQQlnMBhw9MZiJdtOtsJjIuBK2p9M9c5yYkCMdyzz5ybAaENV6Lt0o4HIWOTThi9NwlmwSQ7PbOZN2tQ5Cp5YKVM/w640-h478/IMG-20241211-WA0003.jpg) |
महाविद्यालय में आयोजित करियर काउंसलिंग |
रहली - स्वामी विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ के अंतर्गत महाविद्यालय के छात्र एवं छात्राओं की करियर काउंसलिंग LIC ब्रांच मैनेजर प्रवीण नेमा और विकास अधिकारी नितिन कुमार श्रीवास्तव के द्वारा की गई ।
![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEjFTK4pwXil78qe_xZqjGgXWpNlQWkWo8Zk2zWDGZh_x1IwRkQ6ZIUyuHpWCFaW-HGtpYhyphenhyphenJ2m21Iql52nQpki08y6UOeBUVRgv2A2iEmzfT_QDef_1Tji7uRxK4WPjuf4jLmlO53-IMJNcUDSARjNmoeiLGEUPycV-LdC8Pe_gLr81AMJoh5gT24dJzxyh/w640-h478/IMG-20241211-WA0001.jpg) |
कार्यक्रम में सम्मिलित विद्यार्थी |
9 दिसंबर को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा लांच की गई योजना महिला मित्र और साथ ही अन्य योजनाओं की जानकारियां दी गई जो कि विद्यार्थियों के प्लेसमेंट के लिए सहायक होगी। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो.ए.के. जैन की अध्यक्षता में यह काउंसलिंग सेशन हुआ । ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट अधिकारी डॉ. रुचि राठौर ने योजनाओं की जानकारी देते हुए कहा कि यह विद्यार्थियों के भविष्य निर्माण में सहायक होगी और बताया कि विद्यार्थी कैसे LIC में केंद्र सरकार की जॉब पा सकते है ।इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में विद्यार्थी सम्मिलित हुऐ।