रहली पुलिस को बड़ी सफलता महीनों से तांडव मचा रहे चोरों को दबोचा

 *डेढ़ लाख से अधिक की चोरी करने वाले गिरोह को पुलिस ने धर दबोचा*


रहली - महीनों चली मशक्कत के बाद आज आखिर कार पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है जिसमे कुछ दिनों से रहली एवं देवरी थाना क्षेत्र की सीमा से सटे हुए ग्रामों में कुछ चोर सक्रिय भूमिका में लगातार चोरियों को अंजाम दे रहे थे। पुलिस लगातार चोरों के इस गिरोह को पकड़ने के लिए हर संभव प्रयास कर रही थी।लगातार होती निगरानी और मुखबिरों की सक्रियता एवं पुलिस की सजगता ने आखिरकार चोरों के इस आधे गिरोह को आज रहली थाना अंतर्गत आने वाले ग्राम चांदपुर से धर दबोचा।


      जिसमे मंगल पिता हल्ले गोंड निवासी ग्वारी, वीरेंद्र पिता हाले गोंड निवासी ग्वारी एवं मंगल पिता भुजबल गोंड निवासी सरखेड़ा को संदेह एवं मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने अभिरक्षा में लेकर बारीकी से पूछताछ की जिसमें ग्राम अनंतपुरा में मक्का की फसल ग्राम सरखेडा में शंकर जी के मंदिर के पास के सरकारी बोर से समर्सिबल मोटर एवं पूर्व में ग्राम अनंतपुर में कमलेश सोनी के मकान से अपने साथियों के साथ सोने चांदी के आभूषण की चोरी को कबूल किया है।


      इसके अतिरिक्त दो मोटरसाइकिल एचएफ डीलक्स एवं बजाज प्लैटिना इतनी सामग्री इन तीन आरोपियों से जिनकी कुल कीमत लगभग 163000 रुपए का माल जप्त किया है। इस प्रकरण में सम्मिलित अन्य आरोपी अभी फरार है जिनकी तलाश जारी है। गिरफ्तार किए गए तीन आरोपियों को थाना में विभिन्न अपराधों में मामला दर्ज कर माननीय न्यायालय में रिमांड हेतु पेश किया है।

       उक्त कार्यवाही के लिए गठित टीम में थाना प्रभारी अनिल तिवारी के नेतृत्व में, उपनिरीक्षक अशोक उपाध्याय उप निरीक्षक याकूब केरकिट्टा प्रधान आरक्षक रंजीत सिंह प्रधान आरक्षक प्रकाश यादव आरक्षक सूचना संकलन खिलान यादव, शिवम पटेरिया एवं अन्य स्टाफ की सराहनीय भूमिका रही।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने