राजस्व एवं फूड सेफ्टी डिपार्टमेंट ने मिलकर की बड़ी कार्यवाही।
Rnews24 रहली : रहली तहसील के अंतर्गत आने वाले शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार घरेलू गैस सिलेण्डर के अवैध विक्रय एवं अवैध तरीके से रिफिलिंग एवं घरेलू सिलेंडर का कमर्शियल रूप में उपयोग करने वालों पर आज कलेक्टर सागर के निर्देशन में गठित टीम जिसमें राजस्व एवं फूड सेफ्टी डिपार्टमेंट ने मिलकर कई ठिकानों पर छापा मार कार्यवाही की जिसमें लगभग 17 घरेलू गैस सिलेंडर जप्त किए गए।जिसमे रुस्तम खान के द्वारा घर से भरे हुए सिलेण्डर का विक्रय किया जा रहा था। जिसमें 10 सिलेण्डर जप्त किए।
इसके अतिरिक्त कई दुकानों पर छापामार कार्रवाई में उपयोग हो रहे घरेलू सिलेण्डर में कार्निवाल कैफे से 3 एवं अन्य तीन दुकानों पर उपयोग हो रहे 4 सिलेंडर जप्त कर इन सभी पर नियमानुसार कार्यवाही की गई।